Avneet Kaur With Tom Cruise: भारतीय अभिनेत्री सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर ने हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज से मुलाकात की, उनके लिए यह मौका किसी सपने के सच होने जैसा ही था। अवनीत कौर ने यह मुलाकात मिशन इंपॉसिबल 8 के दौरान की। बता दे मिशन इंपॉसिबल 8 फाइनल रिटर्निंग (mission impossible 8) के सेट पर अवनीत कौर टॉम क्रूज से मिली और नजदीक से उन्हें देखा और इस दौरान उन्होंने टॉम क्रूज़ के साथ कुछ बेहतरीन पल भी बिताए जिसका अनुभव उन्होंने मीडिया के साथ साझा किया।

हॉलीवुड में टॉम क्रूस से मिली अवनीत कौर
बता दे हाल ही में अवनीत कौर हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज से मिशन इंपॉसिबल डेड रिकनिंग पार्ट 2 के सेट पर मिली। यह मुलाकात एक विशेष आमंत्रण के अंतर्गत हुई जिसमें अवनीत को हॉलीवुड(avneet kaur hollywood project) के इस बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग सेट पर आने का मौका मिला। जानकारों की माने तो अवनीत कौर को इस शूटिंग के दौरान खास तौर से बुलाया गया था जहां उन्होंने टॉम क्रूज़ को लाइव एक्शन करते देखा। हालांकि यह निमंत्रण क्यों दिया गया था और इसके पीछे क्या मकसद था यह अभी तक साफ नहीं हुआ है परंतु कहा जा रहा है कि यह विशेष आमंत्रण था जो ग्लोबल पॉपुलर या उभरते कलाकारों को हॉलीवुड फिल्म यूनिट द्वारा दिया जा रहा है।
और पढ़ें: Dadasaheb Phalke Biopic: दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर मचा घमासान
अवनीत कौर ने टॉम क्रूज से की इस मुलाकात का अनुभव हम सभी के साथ साझा करते हुए बताया कि टॉम क्रूज से मिलने के बाद अवनीत कौर अभी भी खुद को चुटकी काट रही है क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि वह टॉम क्रूज से मिलकर आई है। अवनीत कौर ने यह भी बताया कि टॉम क्रूज को सामने से देखने का मौका अपने आप में काफी बड़ी बात है। इस दौरान अवनीत कौर ने टॉम क्रूज़ के व्यवहार की भी तारीफ की जहां उन्होंने बताया कि टॉम क्रूज ने कैसे सेट पर अवनीत कौर की मदद की।
क्या अवनीत कौर जाएंगी हॉलीवुड? (avneet kaur is doing hollywood project?)
बता दे अवनीत कौर जब टॉम क्रूज(tom cruise mission impossible 8) से उनके सेट पर मिली तो टॉम क्रूज ने अवनीत कौर की तारीफ की, तारीफ में टॉम क्रूज़ में अवनीत कौर के ड्रेसिंग स्टाइल को एलिगेंट भी कहा। अवनीत कौर ने बताया कि इतने बड़े सुपरस्टार का इतना नरम दिल होना और इतने अच्छे से पेश आना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने टॉम क्रूज के व्यवहार की तारीफ की और बताया कि वह बहुत अच्छे हैं।
हालांकि यह बात अब तक साफ नहीं हो पा रही है कि अवनीत का हॉलीवुड कनेक्शन क्या है? परंतु उम्मीद यही की जा रही है कि जल्द ही अवनीत को हॉलीवुड में देखा जाएगा क्योंकि हॉलीवुड के सेट से निमंत्रण मिलना और टॉम क्रूज जैसे एक्टर के साथ स्टेज शेयर करना अवनीत की वैश्विक पहचान बनाने में मदद कर सकता है। हो सकता है कि अवनीत कौर भविष्य में किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आए।