Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते टाइम गॉड की पॉवर रजत दलाल को मिली थी, वहीं अब इस हफ्ते किसे टाइम गॉड की पॉवर मिलेगी, उसका खुलासा हो चुका है। घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ, टाइम गॉड बनने के लिए चार दावेदार थे, लेकिन टाइम गॉड की स्पेशल पॉवर किसी एक के हाथ में जानी थी। चलिए बताते हैं कि इस वीक टाइम गॉड का ताज किस खिलाड़ी के सिर सजा है।
अविनाश मिश्रा हैं घर के नए टाइम गॉड
टाइम गॉड के टास्क के लिए चार दावेदार थे, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश सिंह और रजत दलाल। इन चारों के बीच हुए टाइम गॉड के टास्क में अविनाश मिश्रा ने बाजी मारी, यानी कि अविनाश मिश्रा घर के नए टाइम गॉड बन चुके हैं और अब वे घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स पर अपना हुकुम चलाएंगे।
इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते दो खिलाड़ियों को घर छोड़कर जाना होगा, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है, क्योंकि पिछले दो हफ्तों से घर में एविक्शन नहीं हुआ है, इस वजह से यही कहा जा रहा है कि इस हफ्ते घर में दो खिलाड़ी बाहर जा सकते हैं। मालूम हो कि दिग्विजय सिंह राठी, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे और एडिन रोज इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में एडिन रोज और तजिंदर बग्गा पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि सबसे कम वोट इन्हीं दोनों को मिल रहा है।