Site icon SHABD SANCHI

Naagin 7: क्या Avika Gor होंगी एकता कपूर की सर्वश्रेष्ठ नागिन?

Avika Gor Naagin 7

Avika Gor Naagin 7

Avika Gor Naagin 7: एकता कपूर के सुपर नेचुरल सीरीज नागिन 7 को लेकर अब फिर से चर्चा तेज हो गई है ।काफी लंबे समय से फैन्स जानना चाहते हैं कि आखिर एकता कपूर की Nagin 7 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी? वही मीडिया में आए दिन नई एक्ट्रेस का नाम नागिन 7 से जोड़ा जाता है। प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा मालवीय ,अंकिता लोखंडे के बाद इस लिस्ट में अब Avika Gor का नाम भी शामिल हो चुका है।

Avika Gor Naagin 7

Avika Gor ने कही Nagin 7 को लेकर यह बात

जी हां, अब मीडिया में Avika gor द्वारा नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने की खबर फैल गई है जिसे लेकर अविका गौर के फैंस तो काफी एक्साइटेड है परंतु मेकर्स ने किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसी बीच वायरल खबरों का खंडन करते हुए Avika gor खुद ही सामने आ गई है और उन्होंने मीडिया में वायरल होती तस्वीरें को फेक बताते हुए कहा है कि उन्हें Nagin 7 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है और वह इस शो का हिस्सा नहीं है।

AI का इस्तेमाल कर बनाई गई हैं तस्वीरें

जब से एकता कपूर ने Nagin 7 की अनाउंसमेंट की है तब से फैन्स यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर Nagin 7 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी? इसी के चलते मीडिया आए दिन नई एक्ट्रेस का नाम Nagin 7 से जोड़ देता है। वहीं कुछ फैन्स AI का इस्तेमाल कर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को नागिन 7 के अवतार में ढाल लेते हैं और इन फोटोस को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं जिसकी वजह से इस प्रकार की गलत खबरें भी तूल पकड़ती है और ऐसी एक्ट्रेस के नाम सामने आते हैं जिन्हें मेकर्स द्वारा अप्रोच नहीं किया गया है।

बालिका वधु नहीं है सर्वश्रेष्ठ नागिन

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होती अपनी तस्वीरों को देखकर Avika gor ने काफी इमीडिएट रिएक्शन देते हुए खबरों का खंडन कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह नागिन 7 का हिस्सा नहीं है । बता दे Avika gor भारत की सबसे फेवरेट बहू है जिन्हें ‘बालिका वधू’ की आनंदी के रूप में जाना जाता है। अविका गौर अब साउथ की कई सारी फिल्मों में भी काम कर रही है । हाल ही में अपने इंटरव्यू में उन्होंने यही बात कही कि उनके पास इतने सारे प्रोजेक्ट है कि वह नागिन 7 के लिए समय नहीं निकाल पाएंगी।

कुल मिलाकर नागिन 7 की लोकप्रियता दिन-ब-दिन इतनी बढ़ती जा रही है की फैन्स अब अपनी फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस को इसमें देखने के लिए सोशल मीडिया पर उनके नाम के ट्रेंड चला रहे हैं। वही AI से उनकी तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। हालांकि जब तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं होती तब तक इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं।

Exit mobile version