James Cameron Avatar 3 Review: दोस्तों वैसे तो जेम्स कैमरुन द्वारा निर्देशित फिल्म अवतार 3 थिएटर में 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इस फिल्म की शुरुआती रिव्यू आना शुरू हो गए हैं।आपको मालूम ही होगा जेम्स कैमरून अक्सर अपनी फिल्मों की प्राइवेट स्क्रीनिंग करते रहते हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले तक वह फिल्म पर काम करते रहते हैं, जिस वजह से उनकी फिल्म कई लोगों को दिखाई जाती है। इसी कड़ी में अभी कुछ दिन पहले फाइनल रिलीज वर्जन हॉलीवुड के कुछ मशहूर क्रिटिक्स को दिखाया गया। उसे देखने के बाद उनके रिव्यूज सोशल मीडिया पर आए, जिन्होंने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
क्रिटिक्स ने प्री रिलीज़ स्क्रीनिंग की जमकर तारीफ की
इन क्रिटिक्स के अनुसार जेम्स कैमरून ने कुछ ऐसा किया है ,जिसे सोच पाना भी लगभग नामुमकिन सा है।ये सीनियर क्रिटिक्स कहते हैं कि जेम्स कैमरून हर बार कुछ नया और असंभव सा डिलीवर करते हैं। क्रिटिक्स के द्वारा बताया गया कि इस फिल्म के विजुअल्स इतनी शानदार हैं कि आप इन्हें सिर्फ और सिर्फ बड़े पर्दे पर देख कर ही इनका असली आनंद ले सकते हैं।
कई क्रिटिक्स ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अवतार वन और टू तो इतनी पसंद नहीं आई थी लेकिन अवतार थ्री सच में हम सब की सोच की सीमाओं से भी आगे जाती है यह बेहद शानदार फिल्म है। आखिर ऐसा क्या है अवतार 3 में जो इन क्रिटिक्स को भी भा गया ।
क्रिटिक्स ने कहा अवतार 3 सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी
बहुत से लोगों का यह मानना था कि अवतार 2 की कहानी में उतना दम नहीं था और वह फिल्म सिर्फ अपने बिजनेस के दम पर इतनी सफल हुई। अब अवतार 3 में यह राज खुला है कि अवतार 2 और अवतार 3 की कहानी आपस में कनेक्ट करती है। अवतार 2 में जो दिखाया गया वह तो सिर्फ बेस था, असली कहानी तो अवतार 3 में है। इसकी कहानी और एक्शन इतना शानदार है कि पर्दे से आँखें हटाने का मन ही नहीं करता।
और पढ़ें: Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: बच्चों की बात पर गौरव इमोशनल या केवल गेम प्लान?
जहां हमने अवतार 1 और 2 में पैंडोरा की पानी की दुनिया देखी थी, अब हम अवतार 3 में पैंडोरा के भूगोल में और गहराई में जाते हैं और वहां के ऐश पीपल यानी अग्नि को पूजने वाले पैंडौरा वासियों से मिलते हैं। क्रिटिक्स का तो यह भी कहना है कि यह फिल्म अवतार वन और अवतार 2 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी।
जब क्रिटिक्स को यह फिल्म इतनी पसंद आई है तो आम जनता को यह कितनी पसंद आएगी इसके बारे में तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
Facebook: https://www.facebook.com/shabdsanchi
Instagram: https://instagram.com/shabdsanchiofficial
YouTube: https://youtube.com/@ShabdSanchi
Twitter: https://twitter.com/shabdsanchi

