Avatar 3 Advance Booking: हॉलीवुड के महा निर्देशक James Cameron की बहूप्रितीक्षित फ्रेंचाइजी अब अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ रही है। जी हां, जल्द ही रिलीज होने वाली है अवतार 3 जिसे Avatar: Fire and Ash नाम दिया गया है। यह मूवी 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है और इस मूवी में एक बार फिर से दर्शकों को पंडोरा की दुनिया देखने के लिए मिलेगी। बता दें इस बार अवतार 3 पहले से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स के साथ रिलीज हो रही है और इसका इंपैक्ट और भी गहरा होने वाला है।

Avatar 3: 5 दिसंबर से खुलेगी Advance Booking विंडो
अवतार 3 की एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली है। बिल्कुल उसी दिन जिस दिन धुरंधर मूवी रिलीज होगी। ऐसे में बॉलीवुड को अवतार 3 से काफी बड़ा खतरा होने वाला है। क्योंकि दिसंबर में बॉलीवुड करने वाला है बड़ी-बड़ी मूवीस की रिलीज और वही अवतार 3 के तूफान में कहीं यह सारी मूवीस धूल ना फांकने लग जाएं। जी हां, इस मूवी के ट्रेलर ने ही दर्शकों में एक्साइटमेंट जगा दिया है। और अब जब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी तब पक्के से बॉलीवुड की बाकी मूवीस पर खतरे की तलवार जरूर लटकेगी।
भारत मे 500 करोड़ की कलेक्शन की उम्मीद
जानकारों की मानें तो अवतार 3 की एडवांस बुकिंग के लिए bookmyshow पर पहले से ही एक मिलियन से ज्यादा लोग इंटरेस्ट दिखा चुके हैं। मतलब जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी धड़ल्ले से टिकट में बिकने लगेंगे। बात करें अवतार 3 के टिकट के प्राइस की तो इस बार भी अवतार 3 की टिकट आईमैक्स 3D या बड़े हॉल में हजारों रुपए की होने वाली है। ऐसे में इतना निश्चित है कि अवतार 3 भारत में तगड़ी कमाई जरूर करेगी। रिपोर्ट्स की माने तो अवतार 3 की भारत की कलेक्शन 500 करोड रुपए तक पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है।
और पढ़ें: Kriti Sanon vs Alia Bhatt: ‘तेरे इश्क में’ ने कृति को बना दिया आलिया की बराबरी का स्टार
जैसा कि हमने बताया इस दिसंबर भारत में केवल अवतार 3 ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की बड़ी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अवतार 3 की जबरदस्त लोकप्रियता और फैमिली ऑडियंस की पसंद के चलते हो सकता है कि बॉलीवुड के लिए यह फिल्म स्पीड ब्रेकर बन जाए। आमतौर पर कई ऐसे लोग होते हैं जो एक महीने में एक ही फिल्म देखना पसंद करते हैं ऐसे में वे सारे दर्शक जो पहले से ही अवतार 3 का बेसब्री तरह से इंतजार कर रहे हैं वह दिसंबर में अवतार 3 ही देखने का प्लान बनाएंगे।
वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर की वजह से फैमिली ऑडियंस भी इस फिल्म को ही चुनेगी। अब देखना यह होगा कि 5 दिसंबर 2025 को एडवांस बुकिंग खुलते ही क्या पंडोरा अपने Fire and Ash से बॉलीवुड को धुआं धुआं कर देगी?
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
