Avani Chaturvedi in Delhi’s Republic Day Parade: विंध्यवासियों के लिए गौरव की बात है. दरअसल, इस साल 2024 में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के शुभ अवसर पर दिल्ली में निकाली जाने वाली झांकी में रीवा की बेटी अपने मिग बाइसन लड़ाकू विमान (MIG Bison) के साथ नजर आएंगी। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट (India’s First Female Fighter Pilot) अवनि चतुर्वेदी की. जो कि दिल्ली में निकलने वाली झांकी के अग्रभाग में दिखाई देंगी। अवनि भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट हैं, जो कि मूल रूप से रीवा (Rewa Daughter Avani Chaturvedi) की रहने वाली हैं. ये दृश्य रीवा के साथ-साथ पुरे देश के लिए गौरवान्वित दृश्य होगा।
बता दें कि अविनि चतुर्वेदी को पहली बार लड़ाकू पायलट (India’s First Fighter Pilot) अपनी दो सहभागी मोहन सिंह और भावना कंठ के साथ घोषित किया गया था. साल 2016 जून में इन तीनों को भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू स्क्वाड्रन (Fighter Jet Squadron) में शामिल किया गया था, जिसके बाद औपचारिक रूप से तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (Defence Minister Manohar Parrikar) ने कमीशन में शामिल किया था.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकी के संबंध में रीवा जनसंपर्क अधिकारी (JanSampark Adhikari) ने कहा कि “विकास का मूल मंत्र और आत्मनिर्भर नारी’’ पर केंद्रित मध्यप्रदेश की झांकी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएगी। जहां झांकी में प्रदेश की समृद्धि, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार प्रदेश की झांकी आत्मनिर्भर और प्रगतिशील नारीशक्ति पर केंद्रित है। आधुनिक सेवा क्षेत्र से लेकर लघु उद्योग और पारंपरिक क्षेत्र में समान रूप से सक्रिय प्रदेश की महिलाओं की उन्नति को इस झांकी में दर्शाया गया है। झांकी में खेत-खलिहान से लेकर वायुयान तक प्रदेश की नारी की प्रगति का प्रदर्शन किया गया है।