AVADH OJHA ELECTION SEAT: शिक्षावद अवध ओझा की हार की वजह जानिए!

अवध ओझा (AVADH OJHA ELECTION SEAT) ने आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर पड़पड़गंज विधानसभा सीट से राजनीति में कदम रखा था

NEW DELHI: युवाओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले अवध ओझा सर राजनीति में फेल हो गये हैं। अवध ओझा (AVADH OJHA ELECTION SEAT) ने आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर पड़पड़गंज विधानसभा सीट से राजनीति में कदम रखा था। इस सीट पर सभी राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां से बीजेपी के रवींद्र सिंह नेगी 28072 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। कुल तेरह राउंड की गिनती के बाद रवींद्र सिंह नेगी को 74060 वोट मिले। जबकि अवध ओझा को 45988 वोट मिले। इस तरह अवध ओझा भारी अंतर से चुनाव हार गये हैं।

2 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी से जुड़े थे

शुरुआती रुझानों में जब ओझा पिछड़ रहे थे तो एक यूजर ने लिखा था, ‘लगता है साहब राजा नहीं बन पाएंगे। दरअसल, अवध ओझा (AVADH OJHA ELECTION SEAT) ने चुनाव लड़ने को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद यूजर्स उनके बयान को चुनाव से जोड़कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अवध ओझा 2 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव में आप ने उन्हें पड़पड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया। लेकिन अवध ओझा अब यहां से चुनाव हार गये हैं।

यह भी पढ़ें- ELECTION COMMISSION OF INDIA: जानिए विभाग से जुड़ा सारा तानाबाना!

AVADH OJHA ELECTION SEAT

अवध ओझा (AVADH OJHA ELECTION SEAT) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच उन्हें ओझा सर के नाम से जाना जाता है। ओझा सर पिछले 22 वर्षों से युवाओं को यूपीएससी और अन्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं। अवध ओझा के सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। 3 जुलाई 1984 को जन्मे अवध ओझा के पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे। लेकिन वह पढ़ाई को लेकर काफी सजग थे।

यूपीएससी प्रीलिम्स पास मगर मेन्स में फेल

5 एकड़ जमीन बेचकर उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी को पढ़ाया और वकील बनाया। इसके बाद उन्होंने अवध ओझा को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेज दिया। इसके लिए भी वह पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए इसलिए उन्हें इसके लिए अपनी जमीन भी बेचनी पड़ी। अवध ओझा ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली लेकिन मेन्स में फेल हो गए। फिर उन्होंने इलाहाबाद के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया। अवध ओझा ने बीए, एमए, एलएलबी, एमफिल, पीएचडी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *