Auto Sector Stocks: देश वासियों को सरकार की तरफ से GST Reforms के रूप में एक बड़ा गिफ्ट मिला है. जी हां सरकार ने ज्यदातर उत्पादों पर GST को कम कर दिया है, जिससे लगभग सभी सामानों के कीमतों में कटौती आई है. गौरतलब है कि, GST कटौती का सबसे बड़ा असर ऑटो सेक्टर में हुआ है. GST में कटौती होने से छोटी कारों और बाइक्स की कीमत में कटौती आई है. इतना ही नहीं इसके लागू होने के बाद कार शोरूम और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर काफी भीड़ देखी गई. GST कटौती के इंतजार के चलते लोगों ने काफी समय से खरीदारी को रोका हुआ था. ऐसे में कल दुकानों और बड़े शोरूम पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई.
दिवाली में दिखेगी जमकर खरीदारी
पीएम मोदी ने बीते 15 अगस्त को GST में कटौती करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही लोग GST में कटौती का इंतजार कर रहे थे. GST की नई दरें कल यानी नवरात्रि के पहले दिन से ही लागू हो गई है. ऐसे में इस साल के फेस्टिव सीजन में बाजार में काफी भीड़ देखने को मिलने वाली है. इससे भारत की अर्थव्यवस्था में भी मजबूती देखने को मिल सकती है.
कार बाजार में जबरदस्त बढ़ोतरी
इस समय अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है. क्योंकि GST कटौती का सबसे बड़ा असर कार और बाइक्स की कीमत में पड़ा है. सरकार ने छोटी कारों और बाइकों पर लगने वाली 28℅ GST को 18℅ कर दिया है. ऐसे में कारों की कीमत में अब बड़ी कटौती हुई है, जिसके चलते अब लोग जमकर कार खरीदने वाले हैं.
Maruti Suzuki के सेल्स में बढोतरी
अब आपके काम की बात बताते हैं, मारुति सुजुकी के मार्केटिंग हेड पार्थो बनर्जी ने बताया कि पहले दिन यानी 22 सितंबर को कंपनी को 80,000 से ज्यादा पूछताछ मिली और कंपनी ने 25,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की. जल्द ही यह संख्या 30,000 तक भी पहुंच जाएगी. उन्होने बताया कि बीते 35 सालों में ऐसा पहली बार देखा गया है. आगे उन्होंने बताया कि अब छोटी कार यानी 1200 CC तक की कारों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी. छोटी कारों की बुकिंग में 50℅ की तेजी आई है.
हुंडई की बिक्री पर GST का असर
हुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग ने बताया कि GST सुधारों के बाद से बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन में हुंडई ने 11,000 कारों की डीलर बिलिंग की है, जो पिछले 5 सालों में सबसे बड़े सिंगल डे परफॉर्मेंस है.
इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों पर GST का असर
कारों के शोरूम के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम पर भी लोगों की भीड़ दिखी है, कई बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर भी अब GST कम हो गई है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की सेल्स में भी इस फेस्टिव सीजन में बढ़ोतरी होगी.
Maruti Suzuki और Hyundai के शेयरों में कमाई का मौका
अब आपको बता दें कि, इस समय अब आपके पास इनके शेयरों में कमाई का मौका है क्योंकि आने वाले समय में यानी त्योहारी सीजन में जब कारों की बिक्री अधिक होगी तो इसका असर इनके शेयरों में होगा. इतना ही नहीं अगर आप एक महीने के लिए पैसे निवेश करना चाहते हैं कि, तो आपके पास ऑटो सेक्टर में कमाई का जबरदस्त मौका है.