Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पिकप से टकराई यात्रियों से भरी ऑटो, 8 घायल दो गंभीर

Auto filled with passengers collides with pickup in Rewa

Auto filled with passengers collides with pickup in Rewa

Auto filled with passengers collides with pickup in Rewa: रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बरसइता के पास ऑटो और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में घायल मयंक मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे वह ऑटो में बैठकर अन्य यात्रियों के साथ रीवा आ रहा थे। इसी दौरान बरसइता के समीप ऑटो सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया।

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक शराब के नशे में था और तेज रफ़्तार में वाहन चला रहा था। जिसे सभी यात्री धीरे चलाने के लिए बोल रहे थे, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान सामने आ रही गाय को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ऑटो, चालक के नियंत्रण से बाहर होगया और सामने आ रही पिकअप से जा टकराया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा। जहां से गंभीर रूप से दो घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version