रीवा। रीवा में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। क्योकि ऑटो में मिले नोट के बंडल से भी उसका ईमान नही बिगड़ा और वह पूरे रूपए लेकर शहर के सिविल लाइन थाना में पहुच गया। जंहा थाना प्रभारी को रूपए सौपते हुए बताया कि यह रूपए ऑटों में बैठे किसी यात्री का है।
ऑटों में गिरे थें 27500 रूपए
ईमानदारी की मिसाल पेशे करने वाला यह ऑटो चालक रीवा शहर के बिछिया निवासी एहसान खान पिता सन्नू खान है। उसने बताया कि ऑटों में यह रूपए उसे बुधवार को तब मिले जब वह घर पहुचा और ऑटों की सफाई कर रहा था। उसने अपनी मां और बहन को पैसों के सबंध में बताया। जिसके बाद सभी ने तय कि पुलिस के पास पैसे जमा कर देगें। जिससे पैसा मालिक को उसका रूपया मिल सकें। ऑटों चालक को उसकी ऑटों में गिरे हुए 27500 रूपए मिले है। बंडल में 500-500 की 55 नोट मौजूद थी।
नही डगमगया ईमान
ऑटों चालक एहसान खान का कहना था कि पैसे मिलने के बाद उन्हे लगा कि यह पैसे किसी गरीब, बीमार एवं परेशान व्यक्ति के होगे। जिससे उन्होने तय किया कि पैसों को पुलिस के पास जमा कर देगे। उन्होने बताया कि गत बुधवार को वह पुराने बस स्टैण्ड क्षेत्र में भी यात्री लेकर गया था। ऑटों में बैठे किसी यात्री का पैसा ऑटों की सीट के नीच गिर गया और उसे सफाई के दौरान यह रूपए मिले है।