Auto driver set example of honesty in Rewa: रीवा में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ऑटो में पांच सौ के नोटों की गड्डी मिलने के बाद भी उसका ईमान नहीं डगमगाया। उसने ऑटो में मिली नोटों को सुरक्षित अपने पास रख लिया और फिर परिजन के साथ थाने पहुंच कर नोटों की गड्डी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ऑटो चालक की यह ईमानदारी रीवा शहर के सिविल लाइन थाने में देखने को मिली। शहर के ही बिछिया मोहल्ले में रहने वाला एहसास खान नामक युवक, जो पेशे से ऑटो चालक है, ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
ऑटो चालक के मुताबिक नोटों की गड्डी मिलने के बाद उसे यह एहसास हुआ कि वह रुपए किसी बीमार व्यक्ति के हो सकते हैं, जिसके लिए कोई परेशान हो रहा होगा। इसके बाद वह रुपए लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। एहसास खान ने बताया कि वह सवारी लेकर नए बस स्टैंड की ओर गया था, जब सवारी से खाली हुआ तो वह आटो की सफाई करने लगा तभी उसे पांच-पांच सौ के 55 नोट की गड्डियां मिली, जिसमें कुल 27 हजार 5 सौ रुपये थे। थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू के द्वारा ईमानदारी के लिए टो चालक को बधाई दी गई और उसे पुरस्कृत करने की भी बात कही गई।