Auto driver daughter becomes deputy collector in Rewa: रीवा शहर में ऑटो चालक की बेटी का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। जिससे पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। शहर के अमहिया मोहल्ले की रहने वाली आयशा अंसारी ने काफी विपरीत परिस्थितियों में तैयारी की। उनके पास महंगी कोचिंग में जाने के लिए संसाधन नहीं थे, ऐसे में उन्होंने खुद से मेहनत करते हुए एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर यह सफलता हासिल की।
आयशा की प्रारंभिक शिक्षा शासकीय प्रवीण कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई थी और उच्च शिक्षा उन्होंने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से हासिल की। उनके माता-पिता की इच्छा थी कि बेटियां पढ़ लिखकर जीवन में कोई बेहतर मुकाम हासिल करें। माता-पिता की ही प्रेरणा से आयशा ने परीक्षा की तैयारी प्रारंभ की। शुरुआती दो प्रयासों में असफलता के बाद आखिरकार तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की। आयशा अंसारी के मुताबिक ईमानदारी से की गई मेहनत जरूर सफलता दिलाती है।