Auto driver brutalises 9-year-old in Rewa: खुशियों के त्योहार दीपावली के मौके पर रीवा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के चौराहटा थाना क्षेत्र के करिया मंडी इलाके में एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची को ऑटो चालक ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। 11 अक्टूबर को हुई इस घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है।
इसे भी पढ़ें : रीवा कलेक्टर से दीवाली का उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे, कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला
कबाड़ बीनने गई बच्ची को बनाया शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कबाड़ बीनने गई 9 वर्षीय बच्ची को एक ऑटो चालक ने बंधक बना लिया और उसके साथ घिनौनी दरिंदगी को अंजाम दिया। आरोपी ने बच्ची को बुरी तरह धमकाया था, जिसके कारण वह घटना के बाद कई दिनों तक डरी-सहमी रही और किसी से कुछ बोल नहीं पाई।
मां की ममता ने खोला राज
बच्ची की असामान्य और डरी हुई हालत देखकर उसकी मां को शक हुआ। मां ने जब हिम्मत करके बच्ची से पूछा, तो मासूम ने रोते हुए अपनी दर्दभरी आपबीती सुना दी। सच्चाई जानकर मां के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत हिम्मत जुटाई और चौराहटा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का त्वरित एक्शन, आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि आरोपी नशे का आदी है और घटना के समय वह नशे में धुत था। एडिशनल एसपी ने आश्वासन दिया है कि बच्ची की सुरक्षा और आरोपी से सख्त पूछताछ सुनिश्चित की जाएगी, ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। इस घटना से रिहायशी इलाके में लोगों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है।

