इस साल के ये Auto Ancillary शेयर बनें धुरंधर! 130% तक दिया रिटर्न

Stock market chart with price movements on digital screen, representing expert outlook for Monday trading

ये वाला साल यानी 2025 खत्म होने वाला है और नया साल 2026 आने वाला है. बीता साल यानी 2025 ऑटो एंसिलरी सेक्टर के स्टॉक के लिए बढ़िया रहा है. उम्मीद है कि आने वाले साल में भी ऑटो एंसिलरी स्टॉक बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ सकते है.

2030 तक यहाँ पहुंचेगा ये मार्केट

अनुमान के मुताबिक, घरेलू ऑटो एंसिलरी इंडस्ट्रीज मार्केट साल 2030 तक 200 बिलियन डॉलर तक पहुँच सकता है. साथ ही इस दौरान सेक्टर में 18% की CAGR से ग्रोथ की उम्मीद है. बीते वित्त वर्ष 2025 में ऑटो एंसिलरी इंडस्ट्री का टर्नओवर 80 बिलियन डॉलर का था. अनुमान है कि अगले 5 वर्षों में यह लगभग डबल हो जाएगा. वहीं एक्सपोर्ट के मोर्चे पर भी इंडस्ट्री के लिए बड़े मौके बनेंगे अनुमान है कि वित्त वर्ष 2030 तक ऑटो कंपोनेंट एक्सपोर्ट्स 28–32% CAGR से ग्रोथ कर सकता है.

जानिए मल्टीबैगर

ख़ैर हम इस आर्टिकल में अब आगे साल 2025 के दौरान सबसे अच्छा परफॉर्मेंस और मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले ऑटो एंसिलरी स्टॉक के बारे में जानेंगे. जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को 131% से लेकर के 100% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Lumax Auto Tech Share News

पहला ऑटो एंसिलरी स्टॉक लूमैक्स ऑटो टेक का है. जो साल 2025 में निवेशकों को 131% का रिटर्न दिया है और इस साल का अपने सेक्टर का सबसे बेस्ट स्टॉक बना है.

Lumax Industries Share News

अगला शेयर लूमैक्स इंडस्टरीज का जो साल 2025 में निवेशकों को 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है यह कंपनी मुख्य तौर पर कार, बाइक, कमर्शियल व्हीकल के लिए हेडलैंप, टेल लैंप बनाती है.

Gabriel India Share News

Gabriel India ने 2025 के दौरान निवेशकों को 111 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है. यह कंपनी मुख्य तौर पर शॉक एब्जॉर्बर्स, स्ट्रट्स और फ्रंट फोर्क्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Bharat Seats Share News

ऑटोमोटिव सीटिंग सिस्टम्स और इंटीरियर कंपोनेंट्स बनाने वाली भारत सीट्स कंपनी का शेयर साल 2025 में 80% का रिटर्न बना कर दिया है.

Rico Auto Industries Share News

साल 2025 में ऑटो एंसिलरी शेयर Rico Auto इंडस्ट्रीज़ ने अपने निवेशकों को 60% का मोटा रिटर्न बना कर दिया है. ये कंपनी हाई प्रिसीजन मशीन्ड एल्युमिनियम और फेरस कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *