Site icon SHABD SANCHI

वर्ल्ड कप खेलने आई आस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट खिलाड़ी से इंदौर में छेड़छाड़, मचा हड़कंप

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। यहां आईसीसी महिला विश्व कप खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ करके रफ्चक्कर हो गया। विदेशी महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आते ही पुलिस के होष उड़ गए और आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने कई थानों की टीम बनाकर मनचले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैफे जा रही थी महिला खिलाड़ी

जानकारी के तहत दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे के लिए निकली थीं। इसी बीच सफेद शर्ट और काली टोपी पहने बाइक सवार युवक न सिर्फ उनका पीछा किया बल्कि खिलाड़ी को गलत तरीके से टच करके मौके से भाग निकला। गनीमत रही कि, रोड पर मौजूद एक राहगीर ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया।
सुरक्षा अधिकारी ने की शिकायत

टीम के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

आरोपी के गलत तरीके से टच करने के चलते महिला खिलाड़ी घबरा गई और उन्होने इसकी सूचना तत्काल टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। जानकारी मिलते ही डैनी सिमंस ने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क कर मदद के लिए कार रवाना कर दी और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-माना नाम हैं। वही सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की है।

पकड़ा गया आरोपी

सीसीटीवी फुटेज और बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।

जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

विदेशी खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ के मामले ने प्रदेश की राजनीति भी गरमा दी है। कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर गंबीरआरोप लगाते हुए लिखा कि, खिलाड़ियों के घोषित दौरे के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या नहीं कराई जा रही। ये राज्य सरकार की नाकामी का पुख्ता सबूत है।

Exit mobile version