Site icon SHABD SANCHI

Women’s T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, सेमिफाइनल में टीम इंडिया को राह आसान।

Women’s T20 World Cup : महिला टी20 विश्व कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। इस विश्व कप का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यह मैच 09 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए और मेहनत करनी होगी। वहीं भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है।

टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? Women’s T20 World Cup

टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगी। ऐसे में भारत को यह रैंक बरकरार रखनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है। टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

अगर भारत यह मैच हार भी जाता है तो भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। Women’s T20 World Cup

इसके अलावा आपको अपना नेट रन रेट भी अच्छा रखना होगा। तब भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया से हार भी जाती है तो क्या होगा? अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अपना आखिरी ग्रुप मैच हार जाती है तो भी भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भी मैच खेला जाएगा।

अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाता है तो भारत के लिए मुश्किल हो जाएगी।

इस मैच का नतीजा भी भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। अगर कीवी टीम यह मैच जीत जाती है और न्यूजीलैंड श्रीलंका को भी हरा देता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। भारत चाहकर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। न्यूजीलैंड को इन दोनों में से कम से कम एक मैच हारना ही होगा। इसके अलावा उनका नेट रन रेट भी भारत से खराब होना चाहिए।

Exit mobile version