Site iconSite icon SHABD SANCHI

Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गैरथ ने 6 गेंद में लिए 6 विकेट

CricketerCricketer

Cricketer

Australia: एक ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड 2011 में न्यूजीलैंड के नील वैगर का है

ऑस्ट्रेलिया के तीसरे डिवीजन के क्लब की क्रिकेटर गैरत मोर्गन ने यहां स्थानीय मैच के दौरान 6 गेंद में 6 विकेट चटकाए जिससे उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। मुदगीराबा  नेरांग एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब के कप्तान मोर्गन ने शनिवार को गोल्ड कोस्ट के प्रीमियर लीग डिवीजन 3 प्रतियोगिता में सरफर्स पैराडाइस के खिलाफ छह गेंद में 6 विकेट चटकाकर अपनी टीम को चार रन से जीत दिलाई।

सर्फर्स पैराडाइज ने 40 ओवर के मैच में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर से पहले चार विकेट पर 174 बना लिए थे. मोर्गन ने हालांकि मैच की अंतिम इच्छा गेंद पर छह विकेट चटका कर अपनी टीम को चार रन से जीत दिला दी। सरफर्स के अंतिम पांच बल्लेबाज पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए और टीम 174 रन पर सिमट गई। Abc.net.au के अनुसार अंतिम ओवर की पहली चार गेंद पर बल्लेबाजों ने क्या इस्तेमाल है जबकि अंतिम दो बल्लेबाज बोल हुए। 

मोर्गन ने सात ओवर में 16 रन देकर सात विकेट चटकाए मॉर्गन मुदगीराबा की पारी के दौरान 39 रन बनाकर सिर्फ स्कॉलर भी रहे। एबीसी के अनुसार पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की नील वैगर (2011 में वेलिंगटन के खिलाफ और टैगोर की ओर से), बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन (2013 में अब हनी लिमिटेड के खिलाफ यूसीबी- बीसीबी एकादश की ओर से) और भारत के अभिमन्यु मिथुन ( 2019 में हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक की ओर से) के नाम दर्ज है जिन्होंने एक ओवर में पांच विकेट चटकाए थे।

Exit mobile version