गाली-गलौज करते हुए बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का ऑडियो वायरल

Audio of Bagheli artist Avinash Tiwari abusing goes viral

Audio of Bagheli artist Avinash Tiwari abusing goes viral: रीवा में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। ऑडियो में अविनाश द्वारा गोविंद पांडे नामक व्यक्ति को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए सुना जा सकता है। इस मामले में उनके विरुद्ध थाना में शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि बघेली फिल्मों एवं नाटकों में अभिनय करने वाले अविनाश तिवारी ने गोविंद पांडेय निवासी बरा कोठार को चेक दिया था।

उक्त चेक बाउंस होने पर गोविंद पांडे ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया। इससे अविनाश तिवारी बौखला गए और फोन पर गोविंद पांडेय को अश्लील गालियां देते हुए धमकी भी दी। गाली-गलौज का यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। हालांकि शब्द सांची विंध्य इस आडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन गोविंद पांडे द्वारा विश्वविद्यालय थाना में बघेली कलाकार अविनाश के खिलाफ गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *