Site icon SHABD SANCHI

रीवा में आशिक मिजाज पुलिस कर्मी का अश्लील बाते करते ऑडियों वायरल

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना में पदस्थ एक पुलिस कर्मी का पीड़ित युवती के साथ अश्लील बातें करने का ऑडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियों के वायरल होने से एक बार फिर पुलिस कर्मियों की आशिक मिजाजी उजागर हो रही है, जब वे मामले की जांच के बहाने पीड़ित युवतियों एवं महिलाओं को तरह-तरह से परेशान करने बाज नही आ रहे है। पीड़िता ने इसकी शिकायत अब पुलिस अधिकारियों से भी किया है। पीड़ित ने जारी अपने बयान में अरोप लगाए है कि रायपुर कर्चुलियान थाना में पदस्थ हेडकॉस्टेबल संतोष सिंह जांच के बहाने उससे अश्लील बाते करके परेशान कर रहा है। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार का आपसी विवाद चल रहा है और थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं थें। पीड़ित ने बताया कि शिकायत की जांच हेडकॉस्टेबल संतोष सिंह कर रहे है। उन्होने थाना में गलत तरीके से उन्हे टच किया और अब फोन में गंदी-गंदी बाते कर रहे है। बहरहाल वायरल ऑडियों और पीड़िता के द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी इसकी जांच कर रहे है और जांच के बाद पूरा मामला सामने आएगा।

Exit mobile version