Site icon SHABD SANCHI

Atul Parchure Death :कैंसर से हारे, नहीं रहे दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन अतुल परचुरे

पिछले कुछ दिनों से कुछ दिग्गज और नामी शख्सियतों के निधन की खबर लगातार सामने आ रही है ,जो लोगो को हैरत में डाल रही हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री से एक नयी ख़बर सामने आ रही हैं मराठी ,हिंदी टीवी शो और फिल्मों में कार्य कर चुके दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन अतुल परचुरे अब इस दुनिया में नहीं रहें। उन्होंने 57 साल की उम्र में आखरी सांस ली। पिछले कुछ सालों से कैंसर की बिमारी से लड़ रहें थे।

दिग्गज अभिनेता अतुल परचुरे का इस सोमवार को कैंसर से निधन हो गया। वह काफ़ी लंबे समय से कैंसर की बिमारी से लड़ रहें थे। कैंसर होने के बावजूद उन्होने बिमारी पे काबू पा लिया था और पहले की तरह अपने काम को बेहतर तरीके से कर रहे थे। 57 साल की उम्र में वो इस बिमारी से हार गए और फ़िल्म जगत का एक और चिराग बुझ गया।

अतुल परचुरे ने कई नामी मराठी शोज़ में काम किया अपने अभिनय से लोगो के दिलों में राज़ किया। करोड़ो लोगो को हसाने वाले कलाकार लोगो की आँखे नम कर गए। मराठी शोज के साथ -साथ उन्होंने कई हिंदी टीवी शोज भी किया है। उन्होंने ‘था कपिल शर्मा शो ‘ ,’भागो मोहन प्यारे ‘ जैसे मशहूर हिंदी शोज़ में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होने शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ कई मशहूर फिल्मों में जैसे पार्टनर ,खट्टा -मीठा ,चोर मचाये शोर ,सलाम-ए -इश्क में शामिल हुए।

अतुल परचुरे उन दिग्गज कलाकारों में से एक थे जिन्होंने (थिएटर ,टीवी शोज ,टीवी सीरियल ,मराठी शोज और बॉलीवुड )में काम किया। उन्होंने इन सब में सफलता हासिल की। अतुल परचुरे ने एक सुरचली पिल्लई नाम के अभिनय गृह ( theater ) में अभिनय करने का एलान किया था। ऐसे में अचानक अतुल परचुरे की मौत के कारन उनके साथियों को बड़ा धक्का लगा।

बॉलीबुड में निभायी भागीदारी :

अतुल परचुरे का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। परचुरे ने बचपन में ही तय कर लिया था की उनको अपना करिअर एक्टिंग में ही बनाना हैं। फ़िल्म और टीवी शोज़ के जगत में आने से पहले वो एक थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे। थिएटर के बाद उन्होने अपना कदम मराठी , हिंदी शोज़ और बॉलीबुड की फिल्मों में रखा। बॉलीबुड की फ़िल्म ‘पार्टनर ‘में सलमान ,’बिल्लू’ में शाहरुख़ और ‘ऑल था बेस्ट’ में अजय देवगन के साथ नज़र आ चुके हैं।

Exit mobile version