सतना। एमपी के सतना में एक ढ़ाई साल के बच्ची का अपहरण किए जाने का प्रयास किया गया। यह घटना मंगलवार को सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के भरहुत नगर से सामने आ रही है। गनीमत रही की बच्ची के मां की नजर पड़ गई और मां की सूझबूझ से बच्ची को बचा लिया गया है। बच्ची को ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है, जिसमें आरोपी युवक बच्ची को ले जाता हुआ कैमरे में कैद हुआ है।
टेडी बियर और कुरकुरे का दिया था लालच
जानकारी के अनुसार, भरहुत नगर निवासी गुड़िया केवट अपनी ढाई साल की बेटी को पास के पार्क में खेलने के लिए छोड़कर पास के घरों में काम कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पार्क में पहुंचा। उसने बच्ची को खिलौने और कुरकुरे का लालच देकर अपने साथ ले जा रहा था। बच्ची को ले जाता देख उसकी मां तत्काल मौके पर पहुच गई और वह बच्ची के बारे में पूछ तो वह अपनी बच्ची बताकर ले जाने की बात कहने लगा।
मौके पर लोगो को देख भागा आरोपी
आरोपी की मंशा को देखते हुए बच्ची की मां ने शोर मचाया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगो को देखते ही आरोपी युवक बच्ची को छोड़कर भाग निकला। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में ले कर कोलगवां पुलिस ने मौके पर पहुंच सारी जानकारी ली है। बच्ची की मां के बयान लेकर मामले में जांच कार्रवाई कर रही है।

