Site icon SHABD SANCHI

रीवा बस स्टैंड के टायलेट में महिला से रेप का प्रयास, मचा हड़कम्प

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेवांचल बस स्टैंड के सुलभ कॉम्प्लेक्स में एक महिला से टॉयलेट के अंदर रेप करने का प्रयास किया गया। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर लोगो की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई, जिससे महिला खुद को दरिद्रें से बचा पाई। सूचना पर पहुची पुलिस महिला से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित महिला ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि बुधवार को वह ससुराल जाने के लिए बस स्टैंड पहुची थी। वह बस स्टैंड के सुलभ कॉम्प्लेक्स में टायलेट के लिए गई हुई थी। इसी बीच पीछे से आरोपी पहुच गया और टायलेट के अंदर न सिर्फ उसे पकड़ लिया बल्कि उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगा। आरोपी की इस हरकत को लेकर वह चीखने-चिल्लाने लगी। लोगो को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया है।

सुलभ कॉम्प्लेक्स का है संचालक

बताया जा रहा है कि महिला से सुलभ कॉम्प्लेक्स के अंदर जिस युवक ने गलत करने का प्रयास किया है, वह सुलभ कॉम्प्लेक्स का संचालक है। महिला के अनुसार वह जब टायलेट जा रही थी तो आरोपी काउंटर पर बैठा था। वह उसके पीछे-पीछे टायलेट के अंदर पहुच गया और उससे न सिर्फ लिपट पड़ा बल्कि गलत करने का प्रयास कर रहा था। बहरहाल पुलिस महिला को अपने साथ थाना ले गई है और महिला से घटना के सबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

ज्ञात हो कि बस स्टैंड समेत अन्य सुलभ कॉम्प्लेक्स में अव्यवस्था का आलम है। यहा नशा खोरी से लेकर तमाम तरह की गलत गति विधिया संचालित होने के मामले समय-समय सामने आते रहे है तो टायलेट का उपयोग करने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी समेत अन्य घटनाओं से सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालन पर सवाल उठ रहे है। ऐसे में प्रशासन को ऐसे संदिग्ध स्थानों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Exit mobile version