Site icon SHABD SANCHI

रीवा में दिनदहाड़े किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने दबंगों ने तलवार लहराते हुए परिजनों को पीटा

Attempt to rape in Rewa

Attempt to rape in Rewa

Attempt to rape a teenage girl in broad daylight in Rewa: रीवा शहर से सटे इलाके में आज शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं घटना का विरोध करने पहुंचे किशोरी के परिजनों पर दबंगों ने धारदार हथियार और तलवार से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय चौकी की पुलिस द्वारा उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिसके चलते पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचा और कार्रवाई की मांग की।

दरअसल यह मामला चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता चौकी के बैजनाथ गांव का है। जहां खदान में काम करने वाले माता-पिता के लिए खाना लेकर जा रही एक नाबालिक किशोरी के साथ गांव के ही दबंगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के मुताबिक जब वह खाना देने जा रही थी तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे घेर लिया और गलत करने के इरादे से उसके साथ जबरदस्ती ने लगे। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। किशोरी के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे, जिनके ऊपर दबंगों ने धारदार हथियार और तलवार से हमला कर दिया।

Exit mobile version