Site icon SHABD SANCHI

तमिलनाडु में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ का प्रयास

cmc

cmc

Attempt to molest trainee doctor in Tamil Nadu: यह घटना कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार, 14 अगस्त की रात की है. घटना की जानकारी गुरुवार, 15 अगस्त को सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अगस्त की रात लगभग 9 बजे ट्रेनी डॉक्टर डीन ऑफिस के पास खड़ी अपनी स्कूटी लेने गई थी. वहां 25 साल का एक युवक मौजूद था.

Attempt to molest trainee doctor in Tamil Nadu: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के बाद तमिलनाडु के एक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है. यह घटना कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार, 14 अगस्त की रात की है. घटना की जानकारी गुरुवार, 15 अगस्त को सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अगस्त की रात लगभग 9 बजे ट्रेनी डॉक्टर डीन ऑफिस के पास खड़ी अपनी स्कूटी लेने गई थी. वहां 25 साल का एक युवक मौजूद था. उसने ट्रेनी डॉक्टर के सामने अपनी पैंट उतार दी और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा.

ट्रेनी डॉक्टर ने उसे धक्का दिया और हॉस्पिटल कैंपस की ओर भागी। इस दौरान आरोपी भी वहां से भाग गया. इसके बाद दूसरे डॉक्टर ने तुरंत हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड्स को दी. इसके बाद देर रात करीब 1 बजे हॉस्पिटल के कैजुअलिटी वार्ड में आरोपी पकड़ा गया. उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक की पहचान मयंक गालर (25) के रूप में की गई. बताया गया कि आरोपी मध्यप्रदेश के होशंगावाद जिले का रहने वाला है. वह रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा था. वहां से मेडिकल कॉलेज पहुंच गया.

मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ए निर्मला ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हमारे रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर स्थिति पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर थे. पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version