Satna News: पुरानी रंजिश में किराना व्यवसायी को कार चढ़ाकर मारने की कोशिश, सीसीटीवी वायरल

Satna

Attempt to kill businessman by running over him with a car in Satna: सतना में मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे मेघदूत होटल के सामने लालता चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते किराना व्यवसायी विक्की सिंह (35) निवासी आदर्श नगर (हवाई पट्टी के पास) पर तेज रफ्तार कार चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि विक्की ने खुद को किसी तरह साइड किया, नहीं तो उनकी मौके पर ही मौत हो जाती।पुलिस के अनुसार, विक्की रोज की तरह दुकान बंद कर खाना खाने मेघदूत होटल आए थे। वहां आरोपी अतीक उर्फ बूचा से किसी बात को लेकर उनकी तीखी बहस हो गई। बूचा गुस्से में वहां से चला गया, लेकिन करीब 15-20 मिनट बाद अपनी कार लेकर लौटा। जैसे ही विक्की होटल से बाहर निकले, बूचा ने पीछे से तेज रफ्तार कार दौड़ाई और उन्हें कुचलने की नीयत से टक्कर मार दी। टक्कर से विक्की दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि कार जानबूझकर विक्की को टक्कर मारती है और उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाता है।

दोनों के बीच पहले भी कई बार हुआ विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्की और अतीक उर्फ बूचा के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही है। पहले भी दोनों के बीच मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं हो चुकी हैं।

पुलिस की कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस ने विक्की की शिकायत पर आरोपी अतीक उर्फ बूचा के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307 भादवि) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ-साथ आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी के भागने के रूट का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *