Rewa: जबलपुर में दिनदहाड़े रीवा की युवती के अपहरण की कोशिश, मां-मामा पर 8 लाख में बेचने का आरोप

rewa news

Attempt To Kidnap A Girl in Jabalpur: युवती ने कहा, “आज (15 जुलाई) रजिस्टर्ड शादी होनी थी। दोपहर में अपने पति अभिषेक चतुर्वेदी के साथ बाइक से नगर निगम जा रही थी, तभी मां गीता द्विवेदी के साथ मामा मार्तंड तिवारी और पुष्पेंद्र तिवारी अपने दोनों बेटे अतुल और अजीत को लेकर पहुंचे।”पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पहले तो गाड़ी में टक्कर मारी और जब हम रोड पर गिर गए, तो मेरे पति अभिषेक के साथ जमकर मारपीट की गई। जबरन मुझे कार में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की गई।

जबलपुर में मंगलवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण की कोशिश की गई। पति ने उसे बचाने की कोशिश की तो चार-पांच लोगों ने मारपीट की और फिर युवती को कार में जबरन बैठाने लगे। घटना के समय पुलिस भी मौजूद थी।

ओमती थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती और उसके साथ मारपीट करने वालों को थाने लेकर आई। युवती ने कहा, “मेरे पति के साथ मारपीट करने वाले और मेरा अपहरण कराने वाले मेरी मां और मामा हैं, जिन्होंने मुझे रीवा में एक ठाकुर के हाथों 8 लाख रुपए में बेच दिया है।”

युवती बोली- जबलपुर में घरवालों से छिपकर रह रही थी

रीवा की 25 साल की इस युवती का कहना है कि दो महीने पहले वह घर छोड़कर जबलपुर आ गई थी। यहां डर के कारण छिपकर रह रही थी। उसने अपनी मां और मामा पर गलत काम करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

आज रजिस्टर्ड शादी थी, तभी मौके पर पहुंच गए घरवाले

युवती ने कहा, “आज (15 जुलाई) रजिस्टर्ड शादी होनी थी। दोपहर में अपने पति अभिषेक चतुर्वेदी के साथ बाइक से नगर निगम जा रही थी, तभी मां गीता द्विवेदी के साथ मामा मार्तंड तिवारी और पुष्पेंद्र तिवारी अपने दोनों बेटे अतुल और अजीत को लेकर पहुंचे।”पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पहले तो गाड़ी में टक्कर मारी और जब हम रोड पर गिर गए, तो मेरे पति अभिषेक के साथ जमकर मारपीट की गई। जबरन मुझे कार में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की गई। युवती ने कहा, “मेरी मां और मामा ने 8 लाख में मुझे बेच दिया है। दो महीने पहले मैं अभिषेक के पास जबलपुर आ गई थी। उससे मैं प्यार करती हूं और हमने मंदिर में शादी कर ली है।”

युवती बोली- मुझे जहर देकर मारने की कोशिश भी की

युवती का कहना है कि उसकी मां खुद भी गलत काम करती है और उससे भी करवाती थी। जब उसने मना किया तो उसे बहुत मारा गया। डेढ़ साल पहले उसकी अभिषेक से रीवा में मुलाकात हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते थे।जब उसने अपनी मां और मामा को अभिषेक के बारे में बताया और उससे शादी करने की बात कही, तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं, प्रताड़ना के साथ-साथ उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई, जिसके बाद वह रीवा से भागकर जबलपुर आ गई।

15 दिन पहले भी की गई थी अपहरण की कोशिश

युवती का कहना है कि 15 दिन पहले मंदिर में शादी करने के बाद वह अभिषेक के साथ कोर्ट आई थी। यहां से जब वे वकील के साथ वापस घर जा रहे थे, उस दौरान भी उसकी मां और मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर उन दोनों से मारपीट की थी।उस समय उनके साथ वकील थे, जिन्होंने उन्हें बचाया। इन लोगों ने धमकी दी थी कि किसी भी कीमत पर उसे जबलपुर में रहने नहीं देंगे। इसके बाद ही वे दोनों छिपकर रह रहे थे।आज नगर निगम जाते समय न जाने कैसे इन्हें जानकारी लग गई और फिर उनका पीछा करते हुए यहां तक आ गए और मारपीट करने के बाद कार में बैठाकर रीवा के ठाकुर के पास छोड़ने जा रहे थे, जिनसे इन लोगों ने 8 से 10 लाख रुपए लिए हैं।

मां बोली- बेटी झूठ बोल रही है, घर से शादी चाहते थे

आरोपों पर मां गीता द्विवेदी ने कहा कि बेटी झूठ बोल रही है। हम कभी भी उसकी शादी के खिलाफ नहीं थे। हम सिर्फ इतना चाहते थे कि जब मुहूर्त हो, तब शादी करना। गीता का कहना है कि न तो वह गलत काम करती है और न ही उसने अपनी बेटी से यह सब करवाया है। वह मेरी सगी बेटी है। ऐसा काम कोई मां अपनी बेटी के साथ नहीं कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *