Attempt to crush Naib Tehsildar with tractor in Maihar: मैहर जिले के कुबरी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गई। वह बाल-बाल बच गए। घटना के समय 40-50 ग्रामीण मौजूद थे। मामले में रामनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
नायब तहसीलदार रावत मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने गए थे। इस दौरान उन्होंने गांव में अवैध रेत खनन देखा। ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश पर चालक रावेंद्र उर्फ नेपाली ने उन पर और उनकी टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद चालक रेत सड़क पर गिराते हुए फरार हो गया। अधिकारियों ने पीछा किया, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं गए। बतादें कि प्रदेश सरकार द्वारा रेत खनन पर रोक के बावजूद मर्यादपुर चौकी क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।