Site icon SHABD SANCHI

सीधी जिले में फिर धर्मातरण की कोशिश, 8 लोग लिए गए हिरासत में

सीधी। एमपी के सीधी जिले में एक बार फिर धर्मातरण का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुची पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए 8 लोगो को हिरासत मे ली है। पकड़े गए लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के तहत सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत मयापुर गांव की आदिवासी बस्ती में कुछ लोग एकत्रित थें। इसकी जानकारी विहिप के लोगो को लग गई और उन्होने मौके पर पहुच कर पुलिस को इसकी सूचना दिए। जंहा मौके पर पहुची पुलिस ने 8 लोगो को हिरासत में लेकर मौके से धार्मिक सामग्री जब्त कर ली है, बताया जा रहा है कि मौके पर 20 से 25 लोग जमा थे, लेकिन अन्य लोग मामले को समझते हुए मौके से भाग निकले है।
डेढ़ माह पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था आरोपी
जानकारी के तहत आदिवासी बस्ती में धर्मातरण करा रहा आरोपी बाबूलाल जैसवाल डेढ़ माह पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था। वह इसके पहले भी धर्मातरण विरोधी कानून के तहत जेल भेजा गया था। तो वही जेल से छूटने के बाद वह दुबारा धर्मातरण करवा रहा था। जांच कर रही बहरी थाना की पुलिस का कहना है कि यह मामला धर्मातरण विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version