रीवा में सरेराह युवकों पर हमला, दहशत फैलाने चलाई गोली, पुलिस ने दबिश

Attack on youth in Rewa

Attack on youth in Rewa: रीवा में तिलकोत्सव के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपियों ने दो युवकों पर सरेराह हमला कर दिया। उनकी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों ने पिस्टल से हवाई फायर भी किया। घटना जिले गोविंदगढ़ थाने के डीही मोड़ की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

बताया गया कि सुपिया गांव में तिलकोत्सव में शामिल होने आए कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया। उस समय तो लोगों ने समझाइश देकर विवाद को शांत करवा दिया। लेकिन बाद में पीड़ित पवन द्विवेदी और मयंक शुक्ला निवासी संजय नगर थाना समान एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही डीही मोड़ के समीप पहुंचे, तभी आरोपियों ने उनको रोक कर हमला कर दिया। एक आरोपी ने जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग भी कर दी। हालांकि गोली युवक को नहीं लगी। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस का खाली खोखा बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी विवेक सिंह ने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस गौरव पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसने दबिश देते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में जागेंद्र शुक्ला निवासी खैर थाना बिछिया, विष्णू उर्फ संजू पाठक निवासी कठाह थाना अमरपाटन है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। डीएसपी हिमाली पाठक के मुताबिक पिस्टल फरार आरोपियों के पास है जो अभी बरामद नहीं हो पाई है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *