केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शोर सुनकर मैं बाहर आया. सुरक्षाकर्मियों ने मुझे गाड़ी में बैठाया। बाहर ऐसा लग रहा था, जैसे जंग का मैदान हो. इस दौरान लगभग 15 से 20 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस दौरान लगभग 7 युवकों को चोट आई है. इस हमले में किसी की जान भी जा सकती थी. मेरी भी जान जा सकती थी. हमले के बाद भाजपा समर्थकों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह खेतों के रास्ते भाग गए.
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान (Dr. Sanjeev Balyan) के काफिले की गाड़ियों पर 30 मार्च की रात हमला हुआ है. गाड़ियों पर पथराव भी किया गया. कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. प्रचार के दौरान अफरा-तफरी मच गई. भाजपा समर्थकों ने गांव में जमकर हंगामा किया। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मढ़करीमपुर गांव में प्रधानपति राकेश कुमार के यहां 30 मार्च को कार्यक्रम था. मैं रात लगभग 8 बजे पहुंचा और उनके घर के अंदर गया। इस दौरान बाहर मास्क पहने कुछ युवक आए. पहले उन्होंने गाड़ियों पर लाठी-डंडे से हमला किया। इसके बाद कुछ घरों की छतों से पथराव करने लगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शोर सुनकर मैं बाहर आया. सुरक्षाकर्मियों ने मुझे गाड़ी में बैठाया। बाहर ऐसा लग रहा था, जैसे जंग का मैदान हो. इस दौरान लगभग 15 से 20 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस दौरान लगभग 7 युवकों को चोट आई है. इस हमले में किसी की जान भी जा सकती थी. मेरी भी जान जा सकती थी. हमले के बाद भाजपा समर्थकों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह खेतों के रास्ते भाग गए. घटना के बाद मंत्री के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। युवकों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस को सूचना दी गई है
पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे सीओ
मौके पर खतौली सीओ यतेंद्र सिंह नागर, इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे। हालांकि पुलिस के पहुँचने से पहले समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री को उनकी क्षतिग्रस्त गाड़ियों के साथ गांव से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की. हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।