Site icon SHABD SANCHI

रीवा में हाईवे पर गुंडों का आतंक, तिलकोत्सव से घर लौट रहे लोगों पर हमला, जानिए पूरी घटना

Attack on people returning home from Tilakotsav in Rewa-Prayagraj highway

Attack on people returning home from Tilakotsav in Rewa-Prayagraj highway

Attack on people returning home from Tilakotsav in Rewa-Prayagraj highway: रीवा में पुलिस की कार्रवाई को लेकर अपराधियों में कोई भय नजर नहीं आता है। पुलिस भले ही इन पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चल रही है, लेकिन ये बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मनगवां-प्रयागराज हाईवे पर देखने को मिला है। जहां फोर व्हीलर में सवार बदमाशों ने गढ़ थाने के घूमा गांव में गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी। जीप में सवार होकर घर लौट रहे चार लोगों को, दो वाहनों में सवार होकर आए आठ बदमाशों ने जमकर पीटा। उनके फोर व्हीलर वाहन में खूब पत्थर और डंडे बरसाए।

जानकारी के अनुसार सोहागी थाने के मलपार गांव निवासी कृपासिंधु शुक्ला शनिवार की रात परिवार के साथ तिलकत्सव में शामिल होने के लिए जीप से रीवा आए थे। वह रात में वापस घर जा रहे थे, तभी करीब पौने एक बजे गढ़ थाने के घूमा के समीप बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। गाड़ी बढ़ाकर वहां से भागने का प्रयास किया तो, बदमाशों ने जीप में सवार युवक सहित अन्य लोगों को नीचे उतार कर जमकर पीटा। बदमाशों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। आरोपियों ने उनकी जीप पर पत्थर और डंडे भी बरसाए। शोर शराबा सुनकर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए।

Exit mobile version