Attack on medical store operator and family in Rewa: रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर मंगलवार रात करीब 12 बजे उषा मेडिकल स्टोर के संचालक परिणय गौरी व उनके पूरे परिवार पर संदिग्ध लोगों का जानलेवा हमला हो गया। मामूली विवाद से शुरू हुई यह घटना चाकू-बेल्ट से खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, परिणय गौरी अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और भाई के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। दुकान के शटर के पास एक महिला और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा। चोरी या तोड़फोड़ की आशंका से परिणय ने उन्हें वहां से हटने को कहा। इससे नाराज युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बोला, “यहां हम खड़े हैं, जितनी पावर है उतनी लगा लो।” परिणय ने जवाब दिया कि यह उनकी दुकान है और वे डायल-112 पर कॉल कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद युवक ने फोन कर 5-6 साथियों को बुला लिया। पहुंचते ही हमलावरों ने चाकू व बेल्ट से परिवार पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
परिणय गौरी के सिर पर गहरे घाव हो गए, बेटे और भाई को चाकू लगे, जबकि बेटी को भी लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा गया। पुत्रवधू को भी चोटें आईं। घटनास्थल पर खून की धारियां बहने लगीं और बेल्टें बिखरी पड़ी रहीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद भी हमलावरों ने मारपीट जारी रखी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस काफी देर से आई और पहुंचने पर भी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही। एक हमलावर ने तो पुलिस के सामने ही वार किया।

