Attack on lady constable and security guard who went to remove encroachment in Maihar: मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरेड़ा में मंगलवार दोपहर RCCPL सीमेंट कंपनी की खदान से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और सिक्योरिटी टीम पर हमला हो गया। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने लेडी कॉन्स्टेबल पूर्णिमा सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा।
वहीं, परिवार की बहू ने महिला सिक्योरिटी गार्ड उमा दाहिया को दांतों से काट लिया। दोनों घायलों का मौके पर मौजूद एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार, लखन पटेल ने मुआवजा मिलने के बावजूद खदान की जमीन खाली नहीं की थी। सिविल कोर्ट के बेदखली आदेश के बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार को कंपनी प्रबंधक, सिक्योरिटी गार्ड, राजस्व विभाग और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुँचे। कार्रवाई के दौरान जेसीबी से मकान गिराया जा रहा था, तभी लखन पटेल की माँ और बहू ने आक्रोशित होकर हमला कर दिया।