Site icon SHABD SANCHI

Attack on ED : पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के घर रेड मारने गई थी ईडी, लौटते समय हो हुआ हमला 

Attack on ED : छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस नेताओं के घरों में ईडी छापेमारी कर रही है। वित्तीय अनियमिताओं और मनी लांड्रिंग के सिलसिले में आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इसके बाद जब ईडी उनके घर से लौट रही थी तो रास्ते में टीम पर हमला हो गया। कुछ लोगों ने ईडी की टीम की गाड़ियों पर पत्थर फेंके।

भूपेश बघेल के घर पर ईडी का छापा | Attack on ED

आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। ईडी की टीम द्वारा भूपेश बघेल के परिसरों की तलाशी लेने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। एड की टीम भूपेश बघेल के घर वित्तीय अनियमिताओं और मनी लांड्रिंग के मामले में छानबीन करने गई थी। फिलहाल टीम को कोई भी सबूत हाथ नहीं लगे।

लौटते समय ईडी टीम की गाड़ी पर हमला 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जब कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर से रेड मारकर लौट रही थी तब रास्ते में एड की टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। ईडी के अधिकारियों का आरोप है कि उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंक कर हमला किया गया। अधिकारियों ने आगे बताया कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे जो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवासों की तलाशी करने से नाराज थे। 

Bhupesh Baghel के बेटे के घर भी पहुंची ED  

बता दे ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगला में ईडी की टीम ने छापेमारी की। सुबह 7:00 बजे तीन ईनोवा कार से ईडी की टीम पहुंची थी। ईडी ने भूपेश बघेल के सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल और पप्पू बंसल और कुछ अन्य लोगों के घरों की भी तलाशी की। बता दे की ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का किया विरोध 

जानकारी के मुताबिक ईद के कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीम का विरोध किया। अभी की टीम भूपेश बघेल के घर पहुंची तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए मौजूद सीआरपीएफ जवानों के साथ भी विवाद किया। दरअसल जिस समय एड भूपेश बघेल के आवासों पर रेड मार रही थी तब मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी गई थी। जिससे नाराज होकर काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि ईडी की टीम भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है।

Also Read : Bihar Politics NDA : बिहार चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए से माँगे ये दो पद, चौंके नीतीश कुमार

Exit mobile version