Site icon SHABD SANCHI

बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक, हमलाबर ने चाकू से किया 6 बार वार

मुंबई। बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे बदमाशों ने धारदार औजार से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए घायल कर दिए है। घायल सैफ को मुबंई के लीलाबती अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है। यह घटना गुरूवार की आधी रात तकरीबन ढ़ाई बजे की बताई जा रही है। जो घटना सामने आ रही उसके तहत हमलाबर घर में घुसा और सैफ की नौकरानी एवं बीच बचाव कर रहे सैफ पर हमला किया है। सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया गया है। उनके रीढ़ में गहरे घाव है। डॉक्टरों ने उनकी सफल सर्जरी की है।
जांच में जुटी पुलिस
एक्टर सैफ के उपर उनके घर में हुए हमले की जानकारी लगते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुची और सीसीटीवी फुटेज को देखने के साथ ही जरूरी जांच की है वही संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। अभी तक की जांच में घटना के पीछे चोरी व लूटपाट के ईरादे से घटना सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
सहमा रहा परिवार
जानकारी के तहत जिस समय सैफ पर यह हमला हुआ है उस समय उनकी पत्नी करीना और दोनों बेटे घर में थें। सैफ अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमलाबरों से भिड़ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से उनका परिवार सहमा हुआ है। घटना के बाद एक वीडियों भी सामने आया है। जिसमें उनकी पत्नी घर के स्टाफ से जानकारी लेती हुई काफी परेशान नजर आ रही है। सैफ को उनका पुत्र अल सुबह 4 बजे लीलाबती अस्पताल लेकर पहुचे जंहा डॉक्टरों की टीम सर्जरी करने के साथ ही उनके स्वास्थ पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version