टीआरएस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पर हमला, जातिसूचक टिप्पणी का आरोप

Attack on assistant professor in TRS college

Attack on assistant professor in TRS college: शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा के दर्शनशास्त्र विभाग में एक गंभीर घटना सामने आई है। अतिथि विद्वान डॉ. मीना परस्ते ने सहायक प्राध्यापक डॉ. निवेदिता टेम्भरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति थाना, सिविल लाइंस, रीवा को शिकायत दर्ज की है।

डॉ. परस्ते के अनुसार, ताला खोलने और बंद करने के मुद्दे पर डॉ. टेम्भरे ने क्रोधित होकर टेबल पर हाथ पटकते हुए उन पर पेपरवेट से हमला किया, जिससे उनके सिर और आंख के ऊपर गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि डॉ. टेम्भरे ने धमकी देते हुए कहा कि वे उन्हें किसी प्रकरण में फंसाकर नौकरी से निकलवा देंगी और जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर अपमानित किया। इसके बाद उन्हें विभाग से बाहर निकालते हुए धमकी दी। डॉ. परस्ते ने अपनी शिकायत में बताया कि इस घटना से वे आहत और डरी हुई हैं साथ ही अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस और महाविद्यालय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *