पाकिस्तान के खैबर थाने में आतंकी हमला! 10 सिपाहियों की मौत, 8 फरवरी को मतदान होना है

PAKISTAN NEWS

Police station attack in Pakistan: पुलिस चीफ अख्तर हयात (Akhtar Hayat) ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 30 से ज्यादा आतंकियों ने 5 फरवरी की सुबह लगभग 3 बजे दरबार शहर के पुलिस थाने को चारों तरफ से घेरकर ग्रेनेड फेंके। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी. हमने जवाबी कार्रवाई की. ये लगभग ढाई घंटे चली लेकिन आतंकी भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Police station attack in Pakistan: पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर में 5 फरवरी की सुबह एक पुलिस थाने में आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इसमें 10 पुलिसकर्मी इस हमले में मारे गए और 6 घायल हुए हैं. ये हमला चुनाव के तीन दिन पहले हुआ है. 8 फरवरी को यहां चुनाव है. फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

ढाई घंटे तक चली गोलीबारी

Police station attack in Pakistan: पुलिस चीफ अख्तर हयात (Akhtar Hayat) ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 30 से ज्यादा आतंकियों ने 5 फरवरी की सुबह लगभग 3 बजे दरबार शहर के पुलिस थाने को चारों तरफ से घेरकर ग्रेनेड फेंके। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी. हमने जवाबी कार्रवाई की. ये लगभग ढाई घंटे चली लेकिन आतंकी भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर भी धमाका हुआ था.

Police station attack in Pakistan: 5 फ़रवरी की सुबह बलूचिस्तान में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर भी धमाका हुआ था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चुनाव आयोग के ऑफिस के गेट पर बाहर बम फटा. धमाका किसने और क्यों किया, इस बारे में जानकारी नहीं मिली। जांच जारी है.

असेंबली इलेक्शन से पहले ही बढ़े हमले

Police station attack in Pakistan: पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले नेशनल और असेंबली इलेक्शन के पहले हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल के दिनों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले तेज हो गए हैं. बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी और खैबर में पाकिस्तानी तालिबान हमले कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनेट में कुछ दिन पहले 8 फरवरी को होने वाले इलेक्शन को टालने की मांग की गई थी. हालिया दिनों में आतंक और हिंसा की बढ़ती घटनाएं किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं.

उम्मीदवार की हत्या

Police station attack in Pakistan: 31 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के एक कैंडिडेट की हत्या कर दी गई. घटना खैबर पख्तूनख्वा बाजौर जिले की थी. मारे गए कैंडिडेट का नाम रेहान जेब खान था. रेहान को इमरान की पार्टी ने समर्थन दिया था और वो नेशनल असेंबली की सीट नंबर 8 से उम्मीदवार थे. हमलावर एक बाइक पर आए थे और फायरिंग ताबड़तोड़ फायरिंग की इसके बाद फरार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *