Site icon SHABD SANCHI

बेबी बंप को फ्लैट करती दिखीं Athiya Shetty, पति KL Rahul के साथ शेयर किया ये क्यूट वीडियो

Athiya Shetty flattening her baby bump

Athiya Shetty flattening her baby bump

Athiya Shetty flattening her baby bump: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. नवंबर 2024 में अथिया (Athiya Shetty) ने अपने चाहने वालों और फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. वहीं इन दिनों कपल अपने बच्चे के इस दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रहीं अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेबी बम फ्लॉन्ट करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर और क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति का हाथ थामे चलती हुई नजर आ रही हैं. अथिया शेट्टी ने इस पोस्ट के साथ एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट:

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो, एक वीडियो और एक मैसेज पोस्ट किया है. अथिया ने पहली ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें वो को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने पति केएल राहुल के कंधे पर सिर रखा हुआ है. वहीं केएल राहुल कैजुअल फुल स्लीव टी-शर्ट, डेनिम और कैप पहने हुए काफी स्मार्ट लग रहे हैं. दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) हाथ पकड़कर चलते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में अथिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. तीसरे पोस्ट में अथिया ने एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है, ‘अक्सर धीमे हो जाओ. अपने आशीर्वाद गिनें. अपने दिल के प्रति दयालु रहें. नई शुरुआत पर विश्वास रखें.’ इन तीनों पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘2025, आपका इंतजार कर रहा है.’

एक दूसरे से की शादी

आपको बता दें, 23 जनवरी 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने धूमधाम से शादी करने का फैसला किया और उन्होंने ऐसा किया भी, अब जल्द ही ये कपल पैरेंट्स बनने वाले हैं. काम की बात करें तो केएल राहुल (KL Rahul) इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के काम की बात करें तो वह लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. अथिया ने मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में काम किया है.

Exit mobile version