Site icon SHABD SANCHI

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटलजी की याद में पीएम मोदी ने लिखा लेख- ‘वह अटल ही थे, विकास की गारंटी दी’

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: आज 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटलजी की याद में एक लेख लिखा है। उन्होंने इस लेख के माध्यम से पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने अपने लेख में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों व उपलब्धियों का भी उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि वह अटल ही थे जिन्होंने देश के विकास की गारंटी दी थी। उनकी चार योजनाओं ने महानगरों को जोड़ने का काम किया।

अटलजी की याद में पीएम मोदी ने लिखा लेख | Atal Bihari Vajpayee Jayanti

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नायक अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने उनकी याद में एक लेख भी लिखा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को यह लेख उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अर्पित किया है। इस लेख में उन्होंने अजलजी के देश के लिए किए गए योगदान का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि देश अजलजी का हमेशा आभारी रहेगा।

पीएम मोदी ने लिखा- ‘आज सुशासन का अटल दिवस’

पीएम मोदी ने दिवंगत नेता अटलजी की याद में लिखा, “25 दिसंबर का दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है। आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल को, उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई। पूरा देश उनकी राजनीति और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है। हमारा देश हमेशा अटल जी का आभारी रहेगा, जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में प्रवेश कराने के लिए मार्गदर्शन किया।”

अटलजी ने दी थी नव विकास की गारंटी – पीएम मोदी | Vajpayee Birthday

अटलजी की याद में पीएम मोदी ने आगे लिखा, “सामान्य परिवार से आने वाले अटल जी ने देश को स्थिरता और सुशासन का मॉडल दिया और भारत को नव विकास की गारंटी दी। उनकी सरकार ने देश को आईटी और दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाया। उनके शासनकाल में ही तकनीक को सामान्य मानवी की पहुंच तक लाने का काम शुरू किया गया। वाजपेयी जी की सरकार में शुरू हुई जिस स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने महानगरों को एक सूत्र में जोड़ा, वह आज भी स्मृतियों पर अमिट है। लोकल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी उनकी गठबंधन सरकार ने पीएम ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किए। उनके शासनकाल में दिल्ली मेट्रो शुरू हुई, जिसका विस्तार आज हमारी सरकार एक वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के रूप में कर रही है।”

11 मई 1998 का वह गौरव दिवस था…- पीएम मोदी | good governance day

पीएम मोदी ने अटलजी के कार्यकाल को सुशासन दिवस बताते हुए लिखा, “जब भी जब भी सर्व शिक्षा अभियान की बात होती है, तो अटल जी की सरकार का जिक्र जरूर होता है। वह चाहते थे कि भारत के सभी वर्गों यानी एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए शिक्षा सहज और सुलभ हो। अटल सरकार के कई ऐसे साहसिक कार्य हैं, जिन्हें आज भी हम देशवासी गर्व से याद करते है। देश को अब भी 11 मई 1998 का वह गौरव दिवस याद है, जब एनडीए सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण हुआ। इस परीक्षण के बाद दुनियाभर में भारत के वैज्ञानिकों को लेकर चर्चा होने लगी। कई देशों ने खुलकर नाराजगी जताई, लेकिन अटल जी की सरकार ने किसी दबाव की परवाह नहीं की।”

Also Read : PM Modi on Christmas Eve: पीएम मोदी से नाराज ऑर्थोडॉक्स पादरी, कैथलिक चर्ज से क्रिब पर दिया था बयान

Exit mobile version