Site icon SHABD SANCHI

Assembly Bypoll Results : इंडिया ब्लॉक ने छीनी बीजेपी की सीटें, NDA की बुरी हार

Assembly Bypoll Results 2024 : बिहार और उत्तराखंड समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। नतीजों के मुताबिक विधानसभा की 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एनडीए के खाते में केवल दो सीटें आई हैं। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने 4 सीट, टीएमसी ने 4 सीट, आप ने एक सीट और डीएमके ने एक सीट जीती। एनडीए में अकेले भाजपा ने दो सीट जीती। जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती।

इंडिया गठबंधन का चला जादू (Assembly Bypoll Results)

जिन सात राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। इन राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इन उपचुनाव (Assembly Bypoll Results) में विपक्षी दल इंडिया गठबंधन का जादू चला है। उत्तराखंड में कांग्रेस तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने ज्यादा सीटें जीत कर एनडीए को करारी शिकस्त दी। इस उपचुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू का खाता भी नहीं खुल पाया। उपचुनाव में जहां भाजपा और जेडीयू को एक-एक सीट का नुकसान हुआ तो कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा मिला।

चुनी सरकारों को गिराने का परिणाम – कांग्रेस

उपचुनाव (Assembly Bypoll Results) के दौरान उत्तराखंड और बिहार के परिणाम ने सभी को चौका दिया। उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Result) की दो सीटों पर मतदान हुआ था। दोनों ही बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, यहां भाजपा का खाता शून्य रहा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Result) में भी कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। देहरा और नालागढ़ सीटों पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “यह लोगों का जनादेश है कि भाजपा ने 2022 के चुनावों में दिए गए वोटों का सम्मान नहीं किया। जिस तरह से वे अन्य राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे थे, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही करने की कोशिश की।”

बंगाल और बिहार में बीजेपी चित

बंगाल (Bengal Upchunav Result) में ममता बनर्जी की TMC ने शानदार प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस ने चार विधानसभा सीट बागदा, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला व रायगंज में जीत हासिल की। इस उपचुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली। टीएमसी ने भाजपा की सभी सीटें छीन ली। वहीं बिहार (Bihar Upchunav Result) में एक सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी और जेडीयू को आरजेडी ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन भाजपा, जेडीयू और आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा। रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की।

बीजेपी ने जीती ये दो सीटें (Assembly Bypoll Results)

तमिलनाडु उपचुनाव (Tamilnadu Assembly Bypolls) में इंडिया गठबंधन के डीएमके उम्मीदवार की जीत हुई है। डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 67 हजार 757 वोटों से जीत हासिल की। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है। बीजेपी ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को हराया है। इसके अलाव हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की।

उपचुनाव का परिणाम (Assembly Bypoll Results)

NDA – एनडीए ब्लॉक में 13 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ा था मगर 9 सीट हार गई। भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली। भाजपा के सहयोगी दल JDU और PMK शून्य ही रहें।

INDIA – इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस ने 13 विधानसभा सीटों में केवल 9 सीटों पर ही उपचुनाव लड़ा था। जिसमें कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली तो 3 सीटें हार गई। सहयोगी दल RJD ने एक सीट, दो सीट और DMK ने एक सीट, टीएमसी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की।

Also Read : Samvidhan Hatya Divas पर संजय राउत बोले, ‘अटल बिहारी PM होते तो वो भी लगाते Emergency’

Exit mobile version