Assembly By Election Result:आज 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के नतीजे आने लगे हैं. यह उपचुनाव अपने आप में बड़ा सन्देश है. हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला टाई होता दिख रहा है. वहां सीएम सुक्खू की पत्नी जीती हैं तो दूसरी सीट में बीजेपी आगे है. जालंधर में AAP की जीत हुई है. तो उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी तगड़े मार्जिन से लीड कर रही है. आपको बताते चलें कि यह लोकसभा चुनाव के बाद देश में पहला चुनाव है जहां NDA के सामने एक बार फिर इंडिया गठबंधन टक्कर में है. इंडिया गठबंधन 13 में से 12 सीटों पर आगे है.
भाजपा उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट जीती
भाजपा उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की, उन्होंने कांग्रेस के धीरन शाह इनावती को 3,252 मतों के अंतर से हराया. यह जीत इस बात का संकेत है कि मध्य प्रदेश में bjp का किला अभेद्य है.
पश्चिम बंगाल की चारों सीट पर TMC की जीत
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव में TMC का शानदार प्रदर्शन देखा गया है. यहा पार्टी ने चारों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है.
उत्तराखंड में बीजेपी को झटका
उत्तराखंड की मंगलौर सीट से बीएसपी के विधायक सरवत क़रीम अंसारी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. वहीं बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.चुनाव आयोग के अनुसार बद्रीनाथ से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने 88,161 वोटों से चुनाव जीत लिया है. वहीं बीजेपी के राजेन्द्र सिंह भंडारी दूसरे नंबर पर रहे.मंगलौर सीट पर फिलहाल कांग्रेस के काज़ी मोहम्मद निज़ामुद्दीन आगे चल रहे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे
वहीं पंजाब की जालंधर पश्चिम की सीट पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को 37 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हरा दिया है. यह जीत केजरीवाल के लिए अहम है
बिहार में निर्दलीय आगे
इस सीट पर निर्दलीय शंकर सिंह आगे चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर जदयू के कालाधर प्रसाद मंडल हैं. बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं.
इन सीटों पर हुए थे चुनाव
पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 10 जुलाई को मतदान हुआ था. यह उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सीटें विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली होने कारण कराए गए हैं.
तमिलनाडु की एकमात्र सीट पर डीएमके के अन्नीयुर सिवा पीएम उम्मीदवार से क़रीब 50 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं.