भोपाल। मंगलवार को विधानसभा सदन में प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अचानक से सीट पर बैठे-बैठे लटक गए। जिससे सदन में खलबली मच गई। स्थित को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। बेहोष हुए कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीएम मोहन की पड़ी नजर
जानकारी के तहत सदन में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना जब अपनी सीट पर बेहोष होकर लटक गए, इसी बीच वहां से निकल रहे सीएम मोहन यादव की नजर कृषि मंत्री श्री कंषाना पर पड़ गई और तत्तकाल उनकी सीट पर पहुच गए। हुआ यू कि प्रश्नकाल के दौरान सवा 11 बजे के करीब कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अपने स्थान पर बैठे थे। उन्हें खांसी आई और चक्कर आने लगा। बेसुध होते हुए वे एक तरफ झुक गए थें। वहां मौजूद उनके कैबिनेट के अन्य साथी तत्काल उन्हे सहारा देते हुए अस्पताल ले गए।
अस्पताल पहुचे विधानसभा अध्यक्ष
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। यहां कंषाना ने बताया कि बैचेनी हो रही थी, असहज लग रहा था। जब तक वे उठने की सोच रहे थें, इसी बीच खांसी आ गई और फिर चक्कर आ गया। बहरहाल कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के स्वास्थ का परीक्षण डॉक्टरों की टीम कर रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
