17 मार्च तक के लिए विधानसभा स्थगित, सीएम ने कहीं ये बड़ी बात

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्रवाई आगामी 17 मार्च तक के लिए स्थागित कर दी गई है। 4 दिनों से चल रही विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बजट पर चर्चा करते हुए कहां कि 2047 तक मध्यप्रदेश का बजट 28 लाख करोड़ तक पहुचाने की तैयारी की जा रही है। उन्होने अपने उद्रबोधन में गांधी, अबंडेकर का न सिर्फ जिक्र किए बल्कि मोदी के विकास को प्रमुखता दिए।

दुग्ध क्षेत्र में सरकार का फोकस

मुख्यमत्री ने बजट पर चर्चा करते हुए ऐलान किए है कि लाड़ली बहनों को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने पर 5000 रूपए प्रति महीना इंसेंटिव मिलेगा। एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। 6440 पदों पर नियुक्ति का निर्णय ले लिया गया है। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू किया है कि दूध पर 5 रूपए प्रति लीटर पर बोनस देंगे। 5 साल में 25 हजार गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा। गोशालाओं को 139.65 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली गई है। स्वच्छता के लिए प्रदेश स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कराएंगे ताकि शहर-गांव अधिक साफ हों। 18 हजार करोड़ रुपए की इंदौर मनमाड नई रेल लाइन डाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *