Shahdol News: घायल आरक्षक ने अपने बयान में बताया कि वह बटुरा के मौहरीदाई मंदिर के पास लघुशंका करने के लिए रुका था. जैसे ही वह हाइवे से नीचे उतरा तभी राजू सरंगिया, संजय, सूरज सहित अन्य आरोपियों आरक्षक के पास पहुंचे और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
बुधवार की शाम शहड़ोल में एक पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है. घायल आरक्षक को इलाज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल अमलाई थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने पुलिस आरक्षक सुखसेन कोल से नकदी और मोबाइल लूट लिया। आरक्षक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. सुखसेन कोल अनूपपुर यातायात विभाग पदस्थ हैं.
घायल आरक्षक ने अपने बयान में बताया कि वह बटुरा के मौहरीदाई मंदिर के पास लघुशंका करने के लिए रुका था. जैसे ही वह हाइवे से नीचे उतरा तभी राजू सरंगिया, संजय, सूरज सहित अन्य आरोपियों आरक्षक के पास पहुंचे और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने आरक्षक से मोबाइल, नकदी के अलावा वायरलेस सेट भी लूट लिया।
ड्यूटी पूरी कर लौट रहा था पीड़ित
पीड़ित आरक्षक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मेरे पास से 2 मोबाइल छीन लिए. जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझ पर भड़क गए और मुझे घसीटकर जंगल की ओर ले गए. वहां झाड़ियों में मेरे साथ मारपीट की गई. जब मैं बेहोश हो गया तो मुझे छोड़कर सभी वहां से भाग गए. वहीं अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर में ड्यूटी करके वापस अपने घर बकहो ओपीएम् लौट रहे थे. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई. आरक्षक अपने घर से ही अपडाउन करके ड्यूटी कर रहे थे.
उनके बेटे की तबीयत खराब थी, जिसका इलाज कराने सुखसेन को उसे अस्पताल लेकर जाना था. फ़िलहाल अमलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.