Site icon SHABD SANCHI

तापमान में गिरावट के बावजूद बना रहे डामर की सड़कें, गुणवत्ता पर सवाल, बनाने के बाद उखड़ने लगी सड़कें

Asphalt roads being built in low temperatures

Asphalt roads being built in low temperatures

Asphalt roads being built in low temperatures: रीवा में तापमान में लगातार हो रही गिरावट की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है। इस दौरान शहर में सड़कों का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है। ज्यादातर जगहों पर डामर की सड़कें बन रही हैं। जो निर्माण के कुछ दिन के बाद ही उखड़ने भी लगी हैं। जिसके चलते इनकी गुणवत्ता पर लगातार सवाल भी उठाए जा रहे हैं। इस बात की शिकायतें भी संबंधित मोहल्लों के लोग कर रहे हैं। बतादें कि कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं के तहत इन दिनों शहर में कई सड़कों का नवीनीकरण डामर डालकर किया जा रहा है। जबकि डामर की सड़क बनाने के लिए अपना तकनीकी नियम है। जिसमें यह निर्धारित किया गया है कि इसके लिए न्यूनतम तापमान कितना होना चाहिए।

बतादें कि पिछले कुछ दिनों से सात से आठ डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। इस तापमान के बीच शहर के कई हिस्सों में सडकों का निर्माण किया जा रहा है। जिनकी गुणवत्ता खराब होने की बातें सामने आ रही हैं। शहर के सिरमौर चौराहे के फ्लाईओवर के उखड़े हुए हिस्से में डामर का लेप किया गया था, जो उखड़ने लगा है। बताया जा रहा है कम तापमान होने के कारण डामर और गिट्टी की सही पकड़ नहीं बन पा रही है। ऐसे ही नीम चौराहे के आसपास भी कई स्थानों पर सड़क के ऊपर डामर चढ़ाई गई है।

डामर की सड़कें बनाए जाने के लिए शासन द्वारा नियम बनाया गया है। जिसके मुताबिक पांच डिग्री से नीचे तापमान आने पर किसी तरह से डामर की सड़क का काम नहीं करना चाहिए। यदि इसके आसपास तापमान है तब भी निगरानी जरूरी है, क्योंकि उस वक्त यह देखा जाता है कि तापमान में नमी कितनी मात्रा में है और तेज ठंड हवाएं तो नहीं चल रही हैं। लेकिन रीवा में इन सभी नियमों को दरकिनार कर डामर की सड़कें बनाई जा रही हैं। पिछले साल भी शहर के कई हिस्सों में ऐसे ही सड़कों का निर्माण कराया गया था।

Exit mobile version