Site icon SHABD SANCHI

Asin और राहुल ने एक दिन में दो बार की शादी, पोस्ट के जरिए जाने

Asin और राहुल ने एक दिन में दो बार की शादी, पोस्ट के जरिए जाने

Asin और राहुल ने एक दिन में दो बार की शादी, पोस्ट के जरिए जाने

Asin Rahul Sharma Wedding Anniversary: बॉलीवुड की लाइमलाइट की दुनिया से दूर हो चुकी एक्ट्रेस असिन और उनके पति राहुल शर्मा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे होने की मौके पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीर शेयर की और उसके साथ एक नोट भी लिखा जिससे सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान इसकी तरफ काफी आकर्षित हुआ है।

शादी की 10वीं सालगिरह पर खास पोस्ट

असिन और राहुल शर्मा ने 19 जनवरी 2016 को शादी की थी शादी के 10 साल पूरे होने पर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ यादें जो अनदेखी तस्वीरें थी वह शेयर की। तस्वीर में असीन व्हाइट कलर के एक गाउन में नजर आ रही है। जबकि राहुल शर्मा उनके साथ बेहद सादगी भरे अंदाज में दिख रहे हैं क्योंकि असिन लंबे समय से लाइमलाइट की दुनिया से दूर है और उनकी तस्वीर भी बहुत कम ही दिखाई देती है। जिस कारण लोग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : Neha Kakkar ने कहा ‘Let Me Live Freely’ आखिर ऐसा क्यों कहा सिंगर ने?

राहुल शर्मा का भावुक नोट Asin के लिए

तस्वीर के साथ राहुल शर्मा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है उन्होंने असिन को अपनी जिंदगी की co-founder बताया और कहा कि ये बीते 10 सालों उनके लिए बेहद खूबसूरत और सीख से भरे रहे हैं। उनका यह नोट पति-पत्नी के रिश्ते में एक सम्मान और आपसी समझ को बताता है यही वजह है कि यह पोस्ट केवल एक सेलिब्रेशन ही नहीं बल्कि एक मजबूत रिश्ते की झलक दिख रहा है।

पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता देती हैं असिन

अपनी शादी के बाद असीन ने फिल्मों से लगभग काफी दूरी बना ली थी। उन्होंने अपने परिवार और अपनी पर्सनल लाइफ को इंपॉर्टेंस देना ज्यादा जरूरी समझा और सोशल मीडिया पर भी अपनी एक सीमित मौजूदगी रखी। यही कारण है कि उनकी हर तस्वीर या अपडेट फैंस के लिए खास होती है इस वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट में एक बार फिर यह दिखाया कि आसीन और राहुल दोनों ही अपने पर्सनल लाइफ को बहुत सोच समझकर पब्लिकली दिखाते हैं।

असिन-राहुल की लव स्टोरी की कहानी

दरअसल असिन और राहुल शर्मा की मुलाकात अभिनेता अक्षय कुमार के द्वारा हुई थी दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे एक मजबूत रिश्ते में बदली और फिर उन्होंने शादी कर ली। उनकी शादी दिन में ईसाई रीति रिवाज और शाम में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी जो आपसी सम्मान और पारिवारिक मूल्य को दिखा रहा है शादी की 1 साल बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता भी बने।

ये भी पढ़े : ₹37.86 करोड़ की कीमत वाले आलीशान Alibaug villa के मालिक बने विराट और…

सोशल मीडिया पर फैंस रिव्यू

Asin और राहुल शर्मा की शादी की पोस्ट के सामने आते ही फंस और सेलिब्रिटी उनको बधाइयां देने लगे कई यूजर्स ने इन रिश्तों को low-key yet strong बताया। तो कुछ लोगों ने असीम की सादगी और राहुल के भावुक शब्दों की काफी तारीफ भी की है। शादी के 10 साल पूरे होने पर share की गई यह तस्वीर और इमोशनल नोट्स यह साफ तरीके से बताता है कि असीन और राहुल शर्मा आज भी अपने पर्सनल लाइफ को प्रायोरिटी देना पसंद करते हैं।

Exit mobile version