Asim Munir Warns India: पाकिस्तान आर्मी ने भारत के हालिया बयानों पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी की है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के जरिए शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “अगर दो देशों के बीच अब युद्ध छिड़ गया तो यह तबाही का कारण बनेगा। अगर दुश्मनी का नया दौर शुरू होता है, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। हम पूरे जोर-शोर से जवाब देंगे।” यह बयान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Gen Upendra Dwivedi) और IAF चीफ एयर मार्शल एपी सिंह (Air Marshal AP Singh) के बयानों पर प्रतिक्रिया है, जिन्हें पाकिस्तान ने “अनिरवर्णनीय, उकसाने वाले और युद्ध भड़काने वाले” करार दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की यादें ताजा करता है, जहां पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था।
पाकिस्तान ने खासतौर पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के शुक्रवार के बयान को निशाना बनाया, जहां उन्होंने कहा था, “पाकिस्तान को सोचना होगा कि वह नक्शे पर बने रहना चाहता है या नहीं। अगर जगह सुरक्षित रखनी है, तो आतंकवाद का समर्थन बंद करे।” जवाब में ISPR ने कहा, “पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बातें हो रही हैं, लेकिन भारत को पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति में दोनों तरफ तबाही होगी।” पाकिस्तान ने भारत पर “पीड़ित बनने का ढोंग” करने का भी आरोप लगाया, जबकि खुद हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। बयान में कहा गया कि इस साल भारत के कारण दो परमाणु हथियार संपन्न देश युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे, और पाकिस्तान की मजबूत प्रतिक्रिया को भारत भूल गया है।
उपेंद्र द्विदेवी ने कहा Operation Sindoor जैसा संयम नहीं होगा
भारतीय पक्ष से लगातार पाकिस्तान को चेतावनी मिल रही है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “इस बार ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं बरतेंगे। पाकिस्तान को सोचना होगा कि वह भूगोल में जगह बनाए रखना चाहता है या नहीं। राज्य प्रायोजित आतंकवाद (State Sponsored Terrorism) बंद करे।” उन्होंने सैनिकों से कहा, “भगवान ने चाहा तो जल्द मौका मिलेगा, पूरी तैयारी रखें
कराची का रास्ता सिर क्रीक से होकर गुजरता है-राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2 अक्टूबर को भुज मिलिट्री स्टेशन पर शस्त्र पूजा के दौरान चेतावनी दी, “सिर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की कोई भी भूल का निर्णायक जवाब मिलेगा। कराची का रास्ता सिर क्रीक से होकर गुजरता है। भारत की एकता-अखंडता (India Unity Integrity) की रक्षा के लिए कोई सीमा नहीं लांघेंगे।” उन्होंने जोड़ा कि पाकिस्तान की हालिया सैन्य बुनियादी ढांचे (Military Infrastructure Sir Creek) वृद्धि उसके इरादों को उजागर करती है। 4 अक्टूबर को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में सिंह ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर – भारत किसी भी सीमा को पार कर सकता है।
पाकिस्तान ने 13 विमान खोए -एयर मार्शल एपी सिंह
IAF चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने 3 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के नुकसान गिनाए, “पाकिस्तान ने 12-13 विमान खोए, जिसमें 5 फाइटर जेट्स (F-16 JF-17 Destroyed) और एक C-130 शामिल। हमने 300 किमी दूर से लॉन्ग-रेंज स्ट्राइक (Long Range Strike Op Sindoor) की, जो साल का हाइलाइट था। पाकिस्तान को युद्धविराम (Ceasefire Demand Pakistan) मांगना पड़ा।” उन्होंने पाकिस्तानी दावों को “मनोहर कहानियां” कहा और कहा कि आतंकी ठिकाने (Terror Camps Relocation) अब गहराई में जा रहे हैं, लेकिन भारत सटीक हमला कर सकता है
पाकिस्तान के साथ “अनइंटरप्टेड डायलॉग का दौर खत्म जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में (जून 2025) POLITICO इंटरव्यू में कहा, “अगर आतंकी पाकिस्तान के गहराई में हैं, तो हम भी गहराई में जाएंगे। भारत सहन नहीं करेगा।” हालांकि अक्टूबर 2025 में कोई नया बयान नहीं, लेकिन मई में संसदीय पैनल को बताया कि अमेरिका को पाकिस्तानी हमले की चेतावनी दी गई थी, और भारत ने कहा, “वे गोली चलाएं, हम चलाएंगे।” जयशंकर ने जोर दिया कि पाकिस्तान के साथ “अनइंटरप्टेड डायलॉग का दौर खत्म” (End Uninterrupted Dialogue Pakistan), कार्रवाइयों के परिणाम होंगे।