Site icon SHABD SANCHI

गौतम अडाणी फिर बने एशिया के सबसे अमीर कारोबारी

gautam adani

gautam adani

गौतम अडाणी ग्रुप एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखी गई.

Asia’s Richest Man: अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी (Gautam Adani) एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. अडाणी ने शेयरों में आई तेजी के कारण वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है. वहीं अंबानी उनके एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर हैं.

Ambani vs Adani Net Worth: गौतम अडाणी की नेटवर्थ बढ़कर इस साल 13बिलियन डॉलर यानी की लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 97.6 बिलिन डॉलर यानी करीब 8.12 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है. वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 665 मिलियन डॉलर लगभग पांच हजार करोड़ रुपए 97 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.07 लाख करोड़ रुपए पर है.

पिछले साल एलन मस्क के करीब थे

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी और एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में अंतर लगातार कम था. जनवरी 2023 में दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में महज 5 अरब डॉलर का अंतर रह गया था. एलन मस्क 124 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. वहीं गौतम अडाणी 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे पायदान पर थे.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी अडाणी की नेटवर्थ

जिस तेजी से अडाणी की संपत्ति में इजाफा हो रहा था, तो ऐसा कहा कहा जा सकता था कि किसी भी समय वे मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन सकते हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने पिछले साल 24 जनवरी को गौतम अडाणी पर शेयर मैनिपुलेशन और मनी लॉंड्रिंग जैसे आरोप लगाए थे, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

अडाणी टॉप 30 से बाहर भी बाहर हो गए थे. साथ ही 37.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वे दुनिया के 32वें सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर कायम हैं. अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखी गई.

सेबी कर रही थी जांच

अडानी-हिंडनबर्ग केस में की जांच के सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी. इसके अलावा मार्केट रेगुलेटर SEBI को भी जांच करने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को अपने फैसले में 4 बड़ी बातें कही थी, जो एक तरह से अडाणी के लिए क्लीन चिट है.

Exit mobile version