Asia’s largest urban displacement is going to happen in Singrauli district: सिंगरौली जिले के के मोरवा में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की जयंत परियोजना के विस्तार के लिए एशिया का सबसे बड़ा शहरी विस्थापन किये जाने की तैयारी हो रही है। जिसके संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टोरेट में एक बैठक हुई।
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एनसीएल के सीएमडी बी साईं राम और उनका पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान एनसीएल के कार्मिक निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि विस्थापित होने वाले सभी नागरिकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भू-अधिग्रहण और सीबी एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन किया जाएगा।कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें पात्रता के अनुसार सभी लाभ दिए जाएंगे। एनसीएल के सीएमडी ने भी जनप्रतिनिधियों को बताया कि परियोजना के हर पहलू की गहन जांच की गई है।