Asian Paints समेत ये शेयर बदलेंगे बाजार की दिशा, जान लो किसे खरीदें किससे बचें!

Asian Paints और अन्य स्टॉक्स जो बाजार की दिशा बदल सकते हैं – खरीदें या बचें

Stocks to Watch Today: बीते दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स ने 84,503 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 1.21 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 85,609 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने बुधवार को 25,842 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 1.24 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 26,205 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में आज यानी गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.

Havells Share News

हमारी इस लिस्ट में पहला नाम जो निवेशकों की नज़र में रहने वाला है, वह इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया के शेयर पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसकी कार्यकारी समिति की बैठक 26 नवंबर 2025 को हुई. इस मीटिंग में, उन्होंने कुंदन सोलर (पाली) प्राइवेट लिमिटेड में 26% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी. यह कंपनी सोलर एनर्जी प्लांट के विकास, स्थापना, संचालन और प्रबंधन के लिए स्थापित की गई है.

Info Edge Share News

आज यानी गुरुवार को निवेशकों की नजर इंफोएज के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने बताया कि उसके कार्यकारी निदेशकों की समिति की मीटिंग 26 नवंबर, 2025 को हुई. इस मीटिंग में, उन्होंने स्मार्टवेब इंटरनेट सर्विसेज लिमिटेड में 5 करोड़ रुपये और स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट्स (होल्डिंग) लिमिटेड में लगभग 70 करोड़ रुपये का निवेश करने का फै़सला लिया. ये दोनों कंपनियाँ मुख्य कंपनी की पूरे हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनियाँ हैं.

Asian Paints Share News

लिस्ट में सबसे खास शेयर जो आज यानी गुरुवार को निवेशकों की नज़र मे रहेगा एशियन पेंट्स का शेयर है. इसका कारण यह है कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित बर्जर पेंट्स एमिरेट्स लिमिटेड संयुक्त अरब अमीरात में अपनी दूसरी पेंट फैक्ट्री बनाने की योजना बना रही है. वे इस प्रोजेक्ट में 140 मिलियन दिरहम (लगभग 340 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे. यह नई फैक्ट्री हर साल 55,800 किलोलीटर पेंट का प्रोडक्शन कर सकेगी और अबू धाबी के केज़ाद इंडस्ट्रीयल सेक्टर में 1,00,000 वर्ग मीटर के बड़े इलाक़े में स्थापित की जाएगी.

Wipro Share News

IT सेक्टर की कंपनी विप्रो के शेयरों पर भी इंवेस्टर्स की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि विप्रो ने एडवांस नई तकनीकों पर काम करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और फाउंडेशन फॉर साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट के साथ पार्टनरशिप की है. इनमें शक्तिशाली AI सिस्टम, AI का इस्तेमाल करने वाले रोबोट, क्वांटम कंप्यूटर और भविष्य के क्वांटम खतरों से सुरक्षा प्रदान करने वाली सिक्योरिटी सिस्टम शामिल हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *